क्या दी चेतावनी?
यूरोपीय यूनियन के अधिकारी जोसेप बोरेल (Josep Borrell) ने हाल ही में बयान देते हुए कहा था, “भारत रूस से सस्ता तेल खरीद रहा है और यह अच्छी बात है। पर अगर भारत उस तेल को रिफाइन करके उसमें पेट्रोल-डीज़ल मिलकर यूरोपीय देशों को बेचता है जो सही नहीं है। यह प्रतिबंधों का उल्लंघन है। ऐसे में यूरोपीय यूनियन को भारत के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की ज़रूरत है।”
विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया करारा जवाब
यूरोपीय यूनियन के अधिकारी की धमकी का भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Dr. S. Jaishankar) ने करारा जवाब दिया है। जयशंकर ने ब्रसेल्स (Brussels) में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोसेप को करारा जवाब देते हुए कहा, “मैं आपसे यूरोपीय यूनियन के रेगुलेशन को देखने का आग्रह करना चाहूंगा। अगर रूसी तेल को किसी तीसरे देश में रिफाइन किया जा रहा है तो रिफाइन किए गए तेल को रूसी तेल नहीं माना जाता है। मैं आपसे ईयू के 833/2014 रेगुलेशन पर गौर करने का आग्रह करना चाहूंगा।”