ट्रंप ने मारी आयोवा कॉकस में बाज़ी
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकी राज्य आयोवा (Iowa) कॉकस में बाज़ी मारते हुए जीत हासिल कर ली है। ट्रंप के लिए इसे एक बड़ी जीत माना जा रहा है। साथ ही 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिक उम्मीदवार बनने का ट्रंप का दावा और मज़बूत हुआ है।
2020 में हार के बाद पहली चुनावी जीत
2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद ट्रंप के लिए यह पहली चुनावी जीत रही। इस जीत से ट्रंप का हौसला बुलंद हो गया है।