नेट वर्थ पहुंची 60,000 करोड़ पार
वित्तीय क्षेत्र में ट्रंप को मिल रही सफलता का असर उनकी नेट वर्थ पर भी पड़ा है। ट्रंप की कुल नेट वर्थ अब 7.2 बिलियन डॉलर्स हो गई है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 6 लाख रुपये से ज़्यादा (60,010,63,20,000) हो गई है।
कैसे हुआ कमाल?
कुछ समय पहले तक ट्रंप की संपत्ति बेचने तक की स्थिति आ गई थी। लेकिन अब ट्रंप मालामाल हो गए हैं। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि यह कमाल हुआ कैसे? दरअसल ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के डिजिटल वर्ल्ड एक्विजिशन कॉर्प के साथ हुए विलय से उनकी नेट वर्थ में ज़बरदस्त इजाफा हुआ है। साथ ही उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल अमेरिकी स्टॉक मार्केट में ही पब्लिक हो गया है। इससे ट्रंप का नाम ब्लूमबर्ग की दुनिया के 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में भी शामिल हो गया है।