जुर्माने की राशि घटी
ट्रंप को न्यूयॉर्क सिविल फ्रॉड केस में जुर्माने के तौर पर करीब 500 मिलियन डॉलर्स चुकाने थे, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 4,100 करोड़ रुपये होती है। पर एक स्टेट कोर्ट ने सोमवार की शाम (भारतीय समयानुसार मंगलवार की जल्द सुबह) इस मामले में ट्रंप को राहत देते हुए जुर्माने की राशि को घटाकर 175 मिलियन डॉलर्स कर दिया है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 1,400 करोड़ रुपये होती है। ट्रंप ने भी यह ऐलान कर वह कॅश में इस जुर्माने को चुकाएंगे।
नेट वर्थ में ज़बरदस्त इजाफा
ट्रंप को सिर्फ जुर्माने कोई राशि में ही राहत नहीं मिली है, बल्कि उनकी नेट वर्थ में भी ज़बरदस्त इजाफा हुआ है। ट्रंप की सोशल मीडिया कंपनी ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप ने डिजिटल वर्ल्ड एक्विजिशन कॉर्प के साथ 29 महीने से लंबित विलय प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। इससे कंपनी के बिलियन डॉलर्स वैल्यू के शेयर अब ट्रंप के हो गए हैं। इससे ट्रंप की नेट वर्थ 6.5 बिलियन डॉलर्स हो गई है जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 54,000 करोड़ रुपये है।
दुनिया के 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में हुए शामिल
ट्रंप की नेट वर्थ में हुए इस ज़बरदस्त इजाफे से ट्रंप का नाम ब्लूमबर्ग की एक लिस्ट में भी शामिल हो गया हैं। यह लिस्ट है दुनिया के 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की, जिसमें अब ट्रंप भी शामिल हैं।
संपत्ति जब्त होने से बच सकती है
ट्रंप को जुर्माने की राशि चुकाने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। ऐसा करने पर ट्रंप की संपत्ति जब्त होने से बच जाएगी।