साउथ कैरोलिना प्राइमरी इलेक्शन में मिली जीत
ट्रंप को अमेरिकी राज्य साउथ कैरोलिना के प्राइमरी इलेक्शन में जीत मिली है। ट्रंप के लिए यह एक बड़ी जीत है पर उनका जीतना एक तरह से तय माना जा रहा था।
हेली को उनके ही घर में मात
साउथ कैरोलिना हेली का होम स्टेट है। ऐसे में ट्रंप का इस राज्य में जीतना हेली को उनके ही घर में मात देने जैसा है। हालांकि हेली अभी भी चुनावी रेस से पीछे नहीं हटी हैं।
रिपब्लिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की दावेदारी हुई मज़बूत
ट्रंप की इस जीत से उनकी रिपब्लिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की दावेदारी भी मज़बूत हुई है। अमेरिका में इसी साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे जिसमें ट्रंप का मुकाबला एक बार फिर जो बाइडन (Joe Biden) से होना तय माना जा रहा है, जिन्होंने 2020 में ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति पद हासिल किया था।