वर्दी वाली कमला
सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में कमला हैरिस (Kamala Harris) ‘वर्दी’ पहने दिखाई दे रही हैं। इसका हैशटैग है कॉमरेड कमला (#ComradeKamala)। प्रचार के दौरान ट्रंप कमला को अल्ट्रा लिबरल बताते हुए उन पर हमला कर रहे हैं। उन्हें कॉमरेड कमला बोल रहे हैं। उन्होंने एक चुनावी रैली में कमला को कट्टरपंथी मार्क्सवादी बताते हुए भीड़ से सवाल किया था कि बताइए मुझे उन्हें कॉमरेड कमला हैरिस बोलना चाहिए या नहीं? इसके बाद AI से बनाई यह तस्वीर वारयल होने लगी।
इश्क में गिरफ्तार ट्रंप
कमला हैरिस के समर्थकों की ओर से भी ट्रंप पर निशाना साधा जा रहा है। चुनाव के दौरान ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों प्रेम की मुद्रा में दिखाए गए हैं और उसके नीचे लिखा है..वे इश्क में गिरफ्तार हैं। ट्रंप और किम जोंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। माना जाता है कि इससे ट्रंप की छवि को किम जोंग जैसे तनाशाह के तौर पर गढऩे की कोशिश कर रही हैं, जो मुल्क का बेड़ा गर्क कर देंगे।