एयरपोर्ट पर कुत्तों ने कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान की
कुत्तों से एयरपोर्ट के वास्तविक जीवन में कोरोना वायरस की पहचान कराई गई, जिसमें कुत्तों ने 303 लोगों की पहचान की। इसमें से 296 लोगों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट कुत्तों के रिपोर्ट से मेल खाई। इस अनुसार कुत्तों की कोरोना वायरस पहचानने की दर 97.7% थी।
इधर लालू के घर में CBI की रेड, उधर पोस्टर चिपकाकर बोले राजद नेता- झुकेगा नहीं
एयरपोर्ट के वास्तविक जीवन में 2020 से 2021 के बीच किया गया अध्ययन
कुत्तों से एयरपोर्ट के वास्तविक जीवन में अध्ययन सितंबर 2020 और अप्रैल 2021 के बीच किया गया था। उस समय देश में कोरोना वेरिएंट अभी उभर रहे थे। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने बताया है कि प्रशिक्षण के समय फिनलैंड में कोरोना के वेरिएंट नहीं उभरे थे, इसलिए केवल जंगली प्रकार के नमूनों का इस्तेमाल करके प्रशिक्षण किया गया। नए वेरिएंट आने के बाद परिणाम में विसंगति आए थे।