डॉग्स का डीएनए टेस्ट कराना हुआ ज़रूरी
इटली (Italy) के बोलज़ानो (Bolzano) शहर में सभी लोगों को कह दिया गया है कि उन्हें अपने डॉग्स का डीएनए टेस्ट कराना होगा।
क्या है वजह?
बोलज़ानो में डॉग्स के डीएनए टेस्ट को ज़रूरी इसलिए किया गया है जिससे अगर सड़कों पर किसी डॉग की शौच पाई जाती है तो उसका डीएनए टेस्ट करते हुए इस बात का पता लगाया जा सकता है कि वो किस डॉग की है। और फिर डॉग के मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना 292-1,048 यूरो के बीच में होगा। इस फैसले की वजह है कि जुर्माने से बचने के लिए डॉग्स के मालिक अपने डॉग्स की शौच को सड़कों पर न छोड़े, जिससे गंदगी न हो। पर्यटन के नज़रिए से भी साफ-सफाई काफी अहम है और इस बात को ध्यान में रखते हुए भी यह फैसला लिया गया है।
अब तक करीब 5 हज़ार डॉग्स का ही हुआ डीएनए टेस्ट
बोलज़ानो शहर में करीब 45 हज़ार पालतू डॉग्स हैं। उनके डीएनए टेस्ट के लिए दिसंबर 2023 तक की डेडलाइन दी गई थी, पर अब तक उनमें से सिर्फ करीब 5 हज़ार डॉग्स का ही डीएनए टेस्ट हुआ है।