डेनमार्क में लगाई जा सकती है कानूनी पाबंदियाँ
हाल ही में डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने एक बड़ी जानकारी दी है। डेनमार्क के विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में पिछले कुछ समय में कुरान को जलाने के सामने आ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही इस तरह के विरोध प्रदर्शनों पर कानूनी पाबंदियाँ लगाए जाने का फैसला लिया जा सकता है, जिससे कुरान के अपमान की इन घटनाओं को रोका जा सके।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा फैसला
डेनमार्क की सरकार ने इस तरह की घटनाओं को निंदनीय बताया है। साथ ही इन्हें डेनमार्क की सुरक्षा के लिए भी सही नहीं बताया है। डेनमार्क में सुरक्षा संबंधित हालात न बिगड़े, इसी वजह से जल्द ही कुरान को जलाने की घटनाओं पर कानूनी पाबंदियाँ लगाई जा सकती है।