scriptIsraeal Hamas War : डब्ल्यूएचओ की चेतावनी-बंद करो ये हमले, नेतन्याहू बोले-बंधकों की रिहाई तक युद्ध जारी रहेगा | Death of children in Gaza is a stain on entire humanity : WHO | Patrika News
विदेश

Israeal Hamas War : डब्ल्यूएचओ की चेतावनी-बंद करो ये हमले, नेतन्याहू बोले-बंधकों की रिहाई तक युद्ध जारी रहेगा

Israel Hamas War : इजराइल ( Israel ) और हमास ( Hamas) युद्ध( War) के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एडनोम ( Tedros Adhanom) ने कहा है कि ये हमले बंद होना चाहिए। गाजा में बच्चों की मौत पूरी मानवता पर एक धब्बा है। जबकि इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ( Netanyahu) ने हमले रोकने से साफ इनकार करते हुए कहा है कि बंधकों की रिहाई तक युद्ध जारी रहेगा।
 

Apr 08, 2024 / 10:49 am

M I Zahir

Israel_Hamas_War_News.jpg

Israel Hamas War News

Israel Hamas War : डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनोम ने कहा है कि युदध में मासूम बच्चों को मारना अमानवीयता है। गाजा में बच्चों की मौत पूरी मानवता पर एक धब्बा है। वर्तमान और भावी पीढ़ियों पर ये हमले बंद होने चाहिए।

 

 

World News in Hindi : गाजा पर 7 अक्टूबर से शुरू हुआ इजरायली हमला 6 महीने बाद भी जारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने एक बयान में कहा है कि गाजा के बच्चों की चोटें और मौतें मानवता पर एक दाग बनी रहेंगी और वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों पर ये हमले बंद होने चाहिए।

 

 

International News In Hindi : टेड्रोस एडनोम ने कहा कि बुनियादी जरूरतों, भोजन, ईंधन और स्वास्थ्य देखभाल से इनकार अमानवीय और असहनीय है। मीडिया के मुताबिक गाजा पर इजरायली हमलों में अब तक 33 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 13 हजार से ज्यादा बच्चे भी शामिल हैं। लगातार युद्धग्रस्त फिलिस्तीन में 10 करोड़ लोग अकाल का सामना कर रहे हैं।

 

 

War News In Hindi : फिलिस्तीन का सबसे बड़ा गाजा का अल-शफा अस्पताल मुर्दाघर बन गया है, जो अब शवों को संभालने में सक्षम नहीं है, दफनाए गए शवों के कुछ अंग जमीन से बाहर हैं और कुछ शव आसमान के नीचे खुले में पड़े हैं और उन्हें दफनाने वाला कोई नहीं है।

Hindi News / world / Israeal Hamas War : डब्ल्यूएचओ की चेतावनी-बंद करो ये हमले, नेतन्याहू बोले-बंधकों की रिहाई तक युद्ध जारी रहेगा

ट्रेंडिंग वीडियो