scriptबच्चे को किस करने के वीडियो पर विवाद के बाद दलाई लामा ने बयान जारी कर माफी मांगी | Dalai Lama apologises to boy and his family on viral kissing video | Patrika News
विदेश

बच्चे को किस करने के वीडियो पर विवाद के बाद दलाई लामा ने बयान जारी कर माफी मांगी

Dalai Lama Apologises : बच्चे के होठों पर किस करने और उसे अपनी जीभ चूसने के लिए कहने पर विवादों में घिरे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने बच्चे और उसके परिवार से माफी मांग ली है। रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मंच पर दलाई लामा ने एक बच्चे से जीभ चूसने को कहा था, जिसके बाद से हर जगह उनकी किरकिरी हो रही थी।

Apr 10, 2023 / 05:04 pm

Paritosh Shahi

dalai_lama.jpg

सार्वजनिक मंच पर बच्चे को किस करना दलाई लामा को पड़ा महंगा, मांगनी पड़ी माफी, जारी की सफाई

Dalai Lama Apologises : सोशल मीडिया पर तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के एक वीडियो पर खूब विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें वह एक नाबालिग बच्चे के होठों को चूमते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया सहित तमाम प्लेटफार्म पर इसे लेकर तरह-तरह के रिएक्शन आने के बाद दलाई लामा ने एक बयान जारी करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने अपने बयान में कहा है एक वीडियो क्लिप सब जगह वायरल हो रहा है, जिसमें हाल में ही एक लड़के से मुलाकात कर दलाई लामा ने उससे पूछा कि क्या वह उन्हें गले लगा सकता है। दलाई लामा ने अपने बयान में आगे कहा अगर उनके शब्दों से कोई आहत हुआ है, तो वह लड़के और उसके परिवार से माफी चाहते हैं। साथ ही दुनियाभर के अपने दोस्तों से भी।

दलाई लामा थोड़े मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अक्सर दलाईलामा जिन लोगों से मिलते हैं उनसे हंसी-मजाक करते रहते हैं, ताकि आसपास का माहौल सही रहे | लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से मंच से जिस बच्चे को चूमा था, यह बात लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आई जिस कारन से उन्हें उस बच्चे से और उसके परिवार से उन्होंने माफी मांगनी पड़ी है । माफी मांगने के बाद लामा ने कहा उन्हें इस घटना पर उन्हें खेद है।


वायरल विडियो क्लिप में क्या था जिससे विवाद हुआ?

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक बच्चा आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को सम्मान देने के लिए झुकता है, तभी दलाई लामा बच्चे के होठों को चुमते हैं और इसके बाद लामा अपने जीभ बाहर निकालते हैं और बच्चे से इसे स्पर्श करने के लिए कहते हैं| दलाई लामा को लड़के से पूछते हुए सुना जा सकता है कि क्या तुम मेरी जीवन छु कर सकते हो। जिसके बाद से हर जगह यह लिखा जाने लगा कि यह अशोभनीय है और किसी को भी दलाई लामा के इस व्यवहार को सही नहीं ठहराना चाहिए| कुछ लोगों ने तो दलाईलामा की गिरफ्तारी की मांग की, साथ ही लिखा मैं क्या देख रहा हूं? क्या यह दलाई लामा है? यह काफी घिनौना है।

https://twitter.com/DalaiLama?ref_src=twsrc%5Etfw

दलाई लामा ने अपने माफी वाले बयान में कहा – एक वीडियो क्लिप सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें हाल में ही एक लड़के से दलाई लामा मुलाकात करके उससे पूछते हैं कि क्या वह उन्हें गले लगा सकता है| अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो वह उस लड़के और उसके परिवार से साथ ही दुनियाभर के अपने सभी दोस्तों से माफी मांगते हैं| दलाई लामा अक्सर जिन लोगों से मिलते हैं उनसे हल्का-फुल्का मजाक करते हैं थोड़ा चिढ़ाते हैं उन्हें इस घटना पर खेद है|

https://twitter.com/DalaiLama/status/1645312490597937152?ref_src=twsrc%5Etfw


यह पहली बार नहीं है जब तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा किसी विवाद में पड़े हो| इससे पहले साल 2019 में उन्होंने यह कह कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था कि अगर उनकी उच्चाधिकारी एक महिला को होनी है तो उसे सबसे पहले आकर्षक होना चाहिए| इसके बाद से उनकी काफी किरकिरी हुई थी| बाद में उन्हें इस बयान पर भी माफी मंगनी पड़ी थी|

Hindi News / world / बच्चे को किस करने के वीडियो पर विवाद के बाद दलाई लामा ने बयान जारी कर माफी मांगी

ट्रेंडिंग वीडियो