कोरोना के बढ़े मामले
डॉ. जैक्सन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2022 के मुकाबले जुलाई 2023 में कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 10% तक बढ़ी है। डॉ. जैक्सन के अनुसार जुलाई के पहले हफ्ते में अमरीका में 6,444 मरीज कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे और दूसरे हफ्ते में यह आंकड़ा बढ़कर 7,100 हो गया।
तालिबान ने लगाई म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट्स में आग, संगीत को बताया खराब
समर वेव की दी चेतावनी स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने इस पूरे मामले पर बात करते हुए बताया कि अमरीका में अभी भी कोरोना के मामले नियंत्रण में है और चिंता की कोई बात नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस महीने में कोरोना के मामलों का बढ़ना ज़्यादा चिंता की बात नहीं है, पर इसे हल्के में भी नहीं लेना चाहिए। कोरोना को लेकर अब ज़्यादातर अमरीकी बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं और इसे स्वास्थ्य विभाग ने गलत बताया है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि भले ही अमरीका में इस समय कोरोना की वजह से हालात बिगड़े नहीं हैं और काबू में हैं, पर लोगों को सावधान रहने की ज़रूरत है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने अमरीका में कोरोना की समर वेव की आशंका भी जताते हुए लोगों को चेतावनी दी है और अपना ध्यान रखने के लिए कहा है।