वहीं, सिंगापुर में लॉकडाउन खोलने की योजना बनाई जा रही थी, मगर देश में संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी आई, जिसके बाद इस प्लान को रोक दिया गया। सिंगापुर में एक दिन में रिकॉर्ड नए मामले आए हैं और एक दिन में 837 का यह आंकड़ा बीते एक साल में सबसे अधिक है। वहां संक्रमण ऐसे वक्त में बढ़ रहा है, जब करीब 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
-
सिंगापुर में गत मंगलवार को 809 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसमें 75 लोग गंभीर रूप से बीमार थे। इन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा। वहीं, 9 लोगों को आईसीयू में एडमिट किया गया। संक्रमण के ज्यादातर मामले बुजुर्गों में और बच्चों में देखने को मिल रही है। बीते 28 दिन में कोरोना संक्रमण से यहां चार लोगों की मौत हुई है। वहीं, ऐसे मरीज जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ रहा है, उनकी संख्या दो दिन में दोगुनी हो गई है।
दरअसल, अमरीका में स्कूलों में कोरोना महामारी प्रबंधन के नियम राज्य तय करते हैं। कई स्कूल तो ऐसे हैं, जहां बच्चों को मास्क लगाने पर भी रोक लगा दी गई है। अमरीका में इस समय दस राज्यों में मास्क लगाना आवश्यक है। विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर इस महामारी के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
-
वहीं, ब्रिटेन में ठंड के मौसम में कोरोना महामारी से निपटने के लिए विंटर प्लान जारी किया है। नाइट क्लब, म्यूजिक वेन्यू, बिजनेस कांफें्रस और फुटबाल स्टेडियम में वैक्सीन पासपोर्ट की वापसी हो सकती है। इसमें सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनका टीकाकरण हो गया है। इसके अलावा इन जगहों पर मास्क को भी अनिवार्य कर दिया गया है। अगले हफ्ते से 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों को बूस्टर डोज भी लगाए जाएंगे। ब्रिटेन में रोज 30 हजार से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं।