श्रीलंका में बढ़े ओमिक्रान वेरिएंट के केस, सरकार ने कहा- सार्वजनिक स्थानों पर थूकें तो वसूलेंगे जुर्माना
वहीं, इजरायल ने भी बढ़ते मामलों को देखते हुए यात्रा पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रॉन कोविड -19 वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए सात और देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के अपने निर्णय की घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि प्रतिबंध 20 दिसंबर से प्रभावी होगा और इसमें संयुक्त अरब अमीरात, आयरलैंड, नॉर्वे, स्पेन, फिनलैंड, फ्रांस और स्वीडन शामिल होंगे, जिन्हें रेड जोन देशों के रूप में लेबल किया जाएगा।
रिपोर्ट: ओमिक्रान से बुजुर्गों को राहत, युवाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा, जापान, इजराइल समेत कुछ देशों ने अपनी सीमाएं सील कीं
इसके अलावा, दक्षिण कोरिया में शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की है कि सियोल क्षेत्र में अधिक से अधिक स्कूल अपनी पूर्ण-इन-पर्सन कक्षाओं को फिर शुरु करेंगे और अगले सप्ताह से आंशिक ई-लनिर्ंग क्लास शुरु करेंगे, जो कि देश के कड़े कोविड-विरोधी प्रतिबंधों के अनुरूप है। योनहाप समाचार एजेंसी ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि इसकी बहाल ई-लनिर्ंग योजना के तहत, अधिक राजधानी क्षेत्र में मध्य और उच्च विद्यालय और क्षेत्र के बाहर घनी आबादी वाले स्कूल अपने सामान्य स्तर की दो-तिहाई क्षमता पर चलेंगे, जो 20 दिसंबर से शुरू होकर सर्दियों की छुट्टियों के मौसम तक प्रभावी रहेगा।