scriptCOP-26 Summit : प्रधानमंत्री ने पेश किया जलवायु कार्रवाई का एजेंडा, कहा- भारत सहित ज्यादातर विकासशील देशों के कृषि क्षेत्र के लिए जलवायु बड़ी चुनौती | cop 26 summit prime minister narendra modi latest news | Patrika News
विदेश

COP-26 Summit : प्रधानमंत्री ने पेश किया जलवायु कार्रवाई का एजेंडा, कहा- भारत सहित ज्यादातर विकासशील देशों के कृषि क्षेत्र के लिए जलवायु बड़ी चुनौती

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने नल से जल, स्वच्छ भारत मिशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत में नल से जल, स्वच्छ भारत मिशन और उज्ज्वला जैसी योजनाओं ने न केवल हमारे नागरिकों को लाभ पहुंचाया है, बल्कि, उनके जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार किया है।
 

Nov 01, 2021 / 10:28 pm

Ashutosh Pathak

cop26.jpg
नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी सोमवार को ग्लासगो में COP-26 शिखर बैठक में भारत के जलवायु कार्रवाई को लेकर एजेंडा पेश किया। उन्होंने इस क्षेत्र में उठाए गए श्रेष्ठ कदमों एवं उपलब्धियों का भी उल्लेख किया।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने नल से जल, स्वच्छ भारत मिशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत में नल से जल, स्वच्छ भारत मिशन और उज्ज्वला जैसी योजनाओं ने न केवल हमारे नागरिकों को लाभ पहुंचाया है, बल्कि, उनके जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार किया है।
यह भी पढ़ें
-

G-20 Summit: पीयूष गोयल बोले- विकसित देशों ने पहले खूब फायदा उठाया, अब काॅर्बन उत्सर्जन कम करें

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही सम्मेलन से अलग ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद नफ्ताली की प्रधानमंत्री मोदी से पहली मुलाकात है।
प्रधानमंत्री मोदी ने COP-26 सम्मेलन में कहा, भारत सहित ज्यादातर विकासशील देशों के कृषि क्षेत्र के लिए जलवायु एक बड़ी चुनौती है। पेयजल के स्रोतों से लेकर वहनीय आवास तक, सभी को जलवायु परिवर्तन का प्रभाव सहन करने के अनुकूल बनाने की जरूरत है और इसीलिए जलवायु परिवर्तन अनुकूलन नीति को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की जरूरत है जिससे अगली पीढ़ी इस मुद्दे के प्रति जागरूक हो।
यह भी पढ़ें
-

रिसर्च रिपोर्ट: बड़े ब्रांड सेहत से कर रहे खिलवाड़, पिज्जा-बर्गर समेत तमाम जंक फूड में मिलाया जा रहा खतरनाक केमिकल, न्यूरो और अस्थमा का खतरा अधिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COP-26 में कहा, हमें अनुकूलन को अपनी विकास नीतियों और योजनाओं का मुख्य भाग बनाना है‌। भारत में नल से जल, स्वच्छ भारत मिशन और उज्ज्वला जैसी योजनाओं ने न केवल हमारे नागरिकों को लाभ पहुंचाया है बल्कि, उनके जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार किया है। उन्होंने आगे कहा, कई पारंपरिक समुदायों को प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने की जानकारी है। स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल जीवन शैली का संरक्षण भी इसे अपनाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है।

Hindi News / World / COP-26 Summit : प्रधानमंत्री ने पेश किया जलवायु कार्रवाई का एजेंडा, कहा- भारत सहित ज्यादातर विकासशील देशों के कृषि क्षेत्र के लिए जलवायु बड़ी चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो