सेना से चल रही है जंग
सीरिया के अलेप्पो और इदलिब में हयात तहरीर अल-शम के आतंकियों की सेना से जंग चल रही है। पिछले तीन दिन से दोनों पक्षों में भीषण झड़पें जारी हैं। इस वजह से सीरिया सरकार ने आज अलेप्पो एयरपोर्ट, शहर के हॉस्पिटल और शहर से जुड़ी सभी सड़कों को बंद कर दिया है।
अब तक 255 लोगों की मौत
सीरिया में आतंकियों और सेना के बीच चल रही इस जंग में अब तक 255 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में सैनिक, आतंकी और सीरियाई नागरिक शामिल हैं। मरने वालों का आंकड़ा आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है।
सीरियाई सरकार की मदद के लिए रूस आया आगे
सीरिया में आतंकियों और सेना के बीच चल रही इस जंग में सीरियाई सरकार की मदद के लिए रूस आगे आया है। रूस की सेना ने शुक्रवार को आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी की है। ईरान भी जल्द ही सीरिया की मदद कर सकता है।