scriptसीरिया में आतंकियों ने मचाई दहशत, सेना से जंग में अब तक 255 की मौत | Clash between terrorists and army in Syria, 255 killed | Patrika News
विदेश

सीरिया में आतंकियों ने मचाई दहशत, सेना से जंग में अब तक 255 की मौत

Clash Between Terrorists And Army: सीरिया में आतंकियों ने दहशत मचा रखी है। सेना से चल रही जंग में अब तक 255 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 12:49 pm

Tanay Mishra

Syria unrest

Syria unrest

सीरिया (Syria) में आतंकवाद (Terrorism) की वजह से काफी समय से पूरे देश में माहौल काफी खराब है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) का प्रभाव सीरिया में पहले से कम हुआ है, लेकिन देश से आतंकवाद का खात्मा नहीं हुआ है। अब सीरिया में विद्रोही आतंकी संगठन हयात तहरीर अल-शम का प्रभाव बढ़ रहा है। हयात तहरीर अल-शम को अल-कायदा का समर्थन भी मिला हुआ है। ऐसे में ये आतंकी अलेप्पो और इदलिब में काफी अंदर तक घुस चुके हैं और इन दोनों शहरों के काफी क्षेत्र पर कब्ज़ा भी कर लिया है।

सेना से चल रही है जंग

सीरिया के अलेप्पो और इदलिब में हयात तहरीर अल-शम के आतंकियों की सेना से जंग चल रही है। पिछले तीन दिन से दोनों पक्षों में भीषण झड़पें जारी हैं। इस वजह से सीरिया सरकार ने आज अलेप्पो एयरपोर्ट, शहर के हॉस्पिटल और शहर से जुड़ी सभी सड़कों को बंद कर दिया है।

अब तक 255 लोगों की मौत

सीरिया में आतंकियों और सेना के बीच चल रही इस जंग में अब तक 255 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में सैनिक, आतंकी और सीरियाई नागरिक शामिल हैं। मरने वालों का आंकड़ा आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है।

सीरियाई सरकार की मदद के लिए रूस आया आगे

सीरिया में आतंकियों और सेना के बीच चल रही इस जंग में सीरियाई सरकार की मदद के लिए रूस आगे आया है। रूस की सेना ने शुक्रवार को आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी की है। ईरान भी जल्द ही सीरिया की मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें

सूडान में फिर आरएसएफ का हमला, 12 लोगों की मौत

Hindi News / World / सीरिया में आतंकियों ने मचाई दहशत, सेना से जंग में अब तक 255 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो