विदेश

लॉन्च होने के फौरन बाद घनी आबादी में जा गिरा चीन के रॉकेट का हिस्सा, चीनी माल बेहाल

Chinese rocket debris : चीन का लॉन्ग मार्च 3बी रॉकेट का एक हिस्सा लॉन्च होने के तुरंत बाद गुइझोऊ के ग्रामीण क्षेत्र में गिर गया।

भारतJan 25, 2025 / 07:48 pm

M I Zahir

Chinese Rocket

Chinese rocket debris : चीन का एक रॉकेट (Chinese rocket) लॉन्च होने के कुछ ही देर बाद घनी आबादी वाले इलाके (populated area) में जा गिरा। इससे सुरक्षा को लेकर चिंता (safety concerns) हो गई। ध्यान रहे कि चीन लंबे समय से बिना किसी पूर्व कचरा प्रबंधन के रॉकेट लॉन्च करने के लिए आलोचना का सामना करता रहा है। हाल ही में एक बार फिर ऐसी ही घटना सामने आई है जहां अंतरिक्ष में प्रयोगात्मक उपग्रह को स्थापित करने के बाद चीनी रॉकेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लॉन्ग मार्च 3बी (Long March 3B) नामक यह रॉकेट गुरुवार, 23 जनवरी को ज़िचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था, लेकिन उड़ान भरने के फौरन बाद इसका स्पेंट स्टेज पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश कर गया और झेनयुआन काउंटी के गुइज़हौ के एक ग्रामीण इलाके में गिर गया, जिससे वहां के लोगों में डर और घबराहट फैल गई । हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या चोट लगने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

स्पेंट स्टेज क्या है

अंतरिक्ष में जाने पर रॉकेट को अलग अलग हिस्सों में बाटा जाता है, जिन्हें स्टेज कहा जाता है। जब किसी स्टेज का ईंधन खत्म हो जाता है तो वह किसी काम का नहीं रहता और उसे अलग कर दिया जाता है, जिसे स्पेंट स्टेज कहा जाता है।

घटना ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को बढ़ाया

इस घटना ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं और आबादी वाले इलाकों में रॉकेट लॉन्च से जुड़े जोखिमों को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है। इसके साथ ही इस घटना ने लॉन्ग मार्च 3बी रॉकेट के लिए खतरे की स्थिति को बढ़ा दिया है। यह एक चीनी लॉन्च वाहन है, जिसके मलबे प्रबंधन को लेकर पहले भी कई जांच हो चुकी है।

चीन में पहले भी हुई ऐसी घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब आबादी वाले इलाके में चीनी रॉकेट के हिस्से गिरे हो। इससे पहले भी दिसंबर 2023 में, गुआंग्शी प्रांत में आबादी वाले इलाकों के पास एक लॉन्ग मार्च रॉकेट का मलबा गिर गया, जिससे विस्फोट हुए, जिन्हें राहगीरों ने वीडियो में कैद किया था। इसके अलावा जून 2024 में भी लॉन्ग मार्च 2-सी रॉकेट का एक हिस्सा आवासीय इलाके के पास गिर गया था।
ये भी पढ़ें: अपने यहां नहीं उतारने देंगे अमेरिका का सैन्य विमान, डोनाल्ड ट्रंप के आग्रह पर मेक्सिको ने दिखाया कड़ा रुख

Elon Musk AI: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच क्यों उभरने लगे मतभेद ?

संबंधित विषय:

Hindi News / World / लॉन्च होने के फौरन बाद घनी आबादी में जा गिरा चीन के रॉकेट का हिस्सा, चीनी माल बेहाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.