चीन की लड़की का पाकिस्तान के लड़के पर आया दिल
सरहद पार प्यार के ट्रेंड में अब एक नया मामला सामने आया है। इस बार चीन की लड़की का दिल पाकिस्तान के लड़के पर आया है। लड़की का नाम गाओ फैंग है और उसकी उम्र 21 साल है। गाओ अपने 18 साल के प्रेमी जावेद से मिलने के लिए पाकिस्तान चली गई।
सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात
गाओ और जावेद की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई। दोनों पिछले 3 साल से स्नैपचैट के ज़रिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे। स्नैपचैट पर ही दोनों की दोस्ती हुई और देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई।
सड़क के रास्ते गई पाकिस्तान
जावेद से मिलने के लिए गाओ ने 3 महीने का ट्रैवल वीज़ा लिया और सड़क के रास्ते पाकिस्तान पहुंची। गाओ चीन से गिलगित होते हुए बुधवार, 26 जुलाई को इस्लामाबाद पहुंची। जावेद पाकिस्तान और अफगानिस्तान की बॉर्डर से लगे बाजौर का रहने वाला है, जो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का एक छोटा सा जिला है। हालांकि बॉर्डर से लगे होने के कारण यह सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है। ऐसे में जावेद गाओ को लेकर अपने मामा के यहाँ चला गया, जो निचला दीर जिले की समरबाग तहसील में रहता है।
दोनों का अभी नहीं हुआ निकाह
लोकल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जावेद और गाओ ने अभी निकाह नहीं किया है। इस समय मुहर्रम का समय होने और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा कम होने की वजह से समरबाग में गाओ को पुलिस ने सिक्योरिटी दे रखी है और उसे घर से बाहर अकेले नहीं निकलने दे रहे।