अमेरिकी जासूसों पर नज़र रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहा है चीन
अमेरिका के जासूसों को काफी बेहतरीन ट्रेनिंग मिली होती है और अमेरिकी जासूसों का नेटवर्क दुनियाभर में फैला हुआ है। अमेरिका के जासूसी नेटवर्क को टेक्नोलॉजी और सैटेलाइट्स की भी पूरी मदद मिलती है। अमेरिका के मज़बूत जासूसी नेटवर्क की वजह से ही अमेरिका को दुनियाभर की कई गुप्त खबरें भी आसानी से पता चल जाती है। ऐसे में अमेरिकी जासूसों पर नज़र रखने के लिए चीन ने एक प्लान बनाया। चीन ऐसा करने के लिए एआई (AI) यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल कर रहा है। चीन ने एक एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तैयार किया है और इसका इस्तेमाल अमेरिकी जासूसों पर नज़र रखने के लिए किया जा रहा है।
चीन की मुख्य इंटेलिजेंस एजेंसी कर रही है यह काम
अमेरिकी जासूसों पर नज़र रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल चीन की मुख्य इंटेलिजेंस एजेंसी कर रही है। इसका नाम मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी है।
सरकार का मिलता है पूरा समर्थन
चीन की मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी को अपने कामों के लिए देश की सरकार का भी पूरा समर्थन मिलता है।