उल्लेखनीय है कि अमरीकी वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए बताया था कि चीन की कुछ इलेक्ट्रॉनिक और प्रौद्योगिकी कंपनियों ने शिनजियांग में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ चीन सरकार के दमन को सपोर्ट करते हुए तकनीकी सहयोग दिया था। इन कंपनियों को ही अमरीका ने अपने उपकरण अथवा अन्य सामान के बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया तथा उल्लंघन करने पर दंड का प्रावधान किया है।
अमरीका अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने काफी समय से चीन सरकार द्वारा किए जा रहे अल्पसंख्यक उइगर मुस्लिमों के दमन को रोकने की मांग कर रहा है। इसी कारण से उसने चीनी कंपनियों पर भी पाबंदी लगाई है। हालांकि चीन ने अमरीकी सरकार के आरोपों को गलत बताते हुए जवाबी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
पहले भी अमरीका ने चीनी टेक कंपनियों पर जासूसी करने के आरोप लगाते हुए उन्हें बैन कर दिया था। अमरीकी सरकार के इन प्रतिबंधों के कारण चीनी कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।