scriptचीन परमाणु हथियार का कर रहा तेजी से विस्तार, पढ़िए ड्रैगन मिशन-2030 रिपोर्ट के सनसनीखेज खुलासे | china rapidly expanding its nuclear program pentagon reports says they wll develop 1000 warheads by 2030 | Patrika News
विदेश

चीन परमाणु हथियार का कर रहा तेजी से विस्तार, पढ़िए ड्रैगन मिशन-2030 रिपोर्ट के सनसनीखेज खुलासे

Pentagon Report : भारत के अलावा अमरीका सहित अन्‍य पश्चिमी देशों से बढ़ते तनाव के बीच पड़ोसी देश चीन तेजी से परमाणु बम बना रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि ड्रैगन मिशन 2030 तक 1000 परमाणु हथियार बनाने में जुटा हुआ है।

Oct 20, 2023 / 08:13 pm

Shaitan Prajapat

china

china

Pentagon Report On China’s Escalating Nuclear Power: चीन अपने पड़ोसी देश भारत के खिलाफ लगातार साजिशें रचता रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा जमीन से लेकर समुंद्र तक अपने नापाक इरादों को लेकर नए नए हथकंडे अपनाता रहता है। यह सब बातें जगजाहिर है। भारत के अलावा अमरीका सहित अन्‍य पश्चिमी देशों से बढ़ते तनाव के बीच पड़ोसी देश चीन तेजी से परमाणु बम बना रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि ड्रैगन मिशन 2030 तक 1000 परमाणु हथियार बनाने में जुटा हुआ है। अमरीका के रक्षा विभाग पेंटागन की तरफ से यह दावा किया गया है। रिपोर्ट में परमाणु हथियार के अलावा कई सनसनीखेज खुलासेे किए गए है।


क्‍या है ड्रैगन का मिशन-2030

चीन अपने परमाणु भंडार में काफी तेजी से बढ़ा रहा है। बताया जा रहा है कि ड्रैगन अगले छह साल यानी 2030 तक 1000 परमाणु हथियार बनाने में जुटा हुई है। पेंटागन की वार्षिक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। पेंटागन रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल चीन के पास 500 परमाणु हथियार हैं। वह तेजी से अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाने में लगा हुआ है।

चीन की बढ़ती परमाणु ताकत देख अमरीका को हैरानी

पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन पारंपरिक रूप से इंटरकॉन्टिनेंटल रेंज मिसाइल प्रणाली के निर्माण की खोज में है। अगर चीन अपने मनसूबो में कामयाब हो जाता है तो वह अमरीका के हवाई और अलास्का को आसानी से निशाना बना सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि ड्रैगन नई इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बना रहा है, जिससे उनकी न्यूक्लियर केपेबल मिसाइल फोर्स काफी बढ़ जाएगी। बीते साल यह भविष्यवाणी की गई थी कि चीन 2035 तक अपने परमाणु हथियारों की संख्या चार गुना बढ़ाकर 1,500 कर सकता है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में दमघोंटू हवा से सांस लेना मुश्किल: AQI 221 के पार, जानिए अगले 6 दिन का हाल



इस मामले में रूस और अमरीका से पीछे है चीन

रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन के परमाणु हथियारों वृद्धि अनुमान से अधिक है। वह अभी भी रूस और अमरीका से काफी पीछे है। इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक रूस के पास लगभग 5,889 परमाणु हथियार हैं। अमरीका के पास 5,244 परमाणु हथियार हैं। दो साल पहले 2021 में चीन के पास करीब 400 हथियार थे। वर्तमान में उसके पास 500 परमाणु हथियार मौजूद है।

यह भी पढ़ें

संजय सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, गिरफ्तारी के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज



Hindi News / World / चीन परमाणु हथियार का कर रहा तेजी से विस्तार, पढ़िए ड्रैगन मिशन-2030 रिपोर्ट के सनसनीखेज खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो