scriptचीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जाएंगे फ्रांस के राजकीय दौरे पर, अहम मुद्दों पर चर्चा होगा मकसद | China President Xi Jinping is due to make state visit to France on May 6 and 7 | Patrika News
विदेश

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जाएंगे फ्रांस के राजकीय दौरे पर, अहम मुद्दों पर चर्चा होगा मकसद

चीन के राष्ट्रपति फ्रांस के राजकीय दौरे पर जाने वाले हैं। उनका यह दौरा 6 और 7 का होगा।

नई दिल्लीApr 29, 2024 / 04:57 pm

Tanay Mishra

Emmanuel Macron with Xi Jinping

Emmanuel Macron with Xi Jinping

फ्रांस (France) की तरफ से आज एक बड़ी जानकारी दी गई है। फ्रांस की तरफ से आई जानकारी में बताया गया है कि चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) राजकीय दौरे पर फ्रांस जाएंगे। जिनपिंग का यह राजकीय दौरा दो दिवसीय होगा। जिनपिंग 6 और 7 मई को फ्रांस के राजकीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान जिनपिंग फ्रांस की राजधानी पेरिस (Paris) जाएंगे।


मैक्रों से भी होगी मुलाकात

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग फ्रांस के राजकीय दौरे के दौरान फ्रांस के अधिकारियों और मंत्रियों से मिलेंगे। साथ ही उनकी मुलाकात फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से भी होगी।

किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा?

जिनपिंग के फ्रांस के राजकीय दौरे के दौरान उनकी और मैक्रों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इस दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध, मिडिल ईस्ट, दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों जैसे मुद्दों पर बातचीत संभव है।

यह भी पढ़ें

म्यांमार में गर्मी का नया रिकॉर्ड, दर्ज हुआ अप्रैल का सबसे गर्म दिन

Hindi News / World / चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जाएंगे फ्रांस के राजकीय दौरे पर, अहम मुद्दों पर चर्चा होगा मकसद

ट्रेंडिंग वीडियो