चीन को मिला कच्चे तेल का भंडार
चीन के हाल ही में कच्चे तेल का भंडार मिल गया है। यह भंडार और कहीं नहीं, बल्कि चीन में ही है। चीन को कच्चे तेल का यह भंडार हेनान प्रांत के सैनमेनक्सिया बेसिन में मिला है।
कितना कच्चा तेल मिला?
चीन के हेनान प्रांत के सैनमेनक्सिया बेसिन में करीब 10.7 करोड़ टन कच्चे तेल का भंडार मिला है। कच्चे तेल की यह मात्रा साल 2023 में चीन के कुल तेल उत्पादन के आधे से भी ज़्यादा है।
ड्रिलिंग के दौरान मिला कच्चे तेल का भंडार
चीन के हेनान प्रांत के सैनमेनक्सिया बेसिन में ड्रिलिंग के दौरान कच्चे तेल का भंडार मिला।
रिफाइन करना होगा आसान
चीन के हेनान प्रांत के सैनमेनक्सिया बेसिन में कच्चे तेल का जो भंडार मिला है वो बिना पानी मिला हुआ लाइट क्रूड ऑयल है। ऐसे में उसे रिफाइन करना भी आसान होगा।
विदेशी आयात होगा कम
चीन के हेनान प्रांत के सैनमेनक्सिया बेसिन में कच्चे तेल के भंडार मिलने से इस साल चीन का कच्चे तेल का विदेशी आयात कम होगा।