scriptकमला हैरिस के उप राष्ट्रपति बनने पर भारत के इस गांव में मनाया गया था जश्न,अब भी प्रार्थना और उम्मीद | Celebration was held in Thulasendrapuram village of Tamil Nadu on Kamala Harris becoming the Vice President, still prayers and hopes | Patrika News
विदेश

कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति बनने पर भारत के इस गांव में मनाया गया था जश्न,अब भी प्रार्थना और उम्मीद

US Presidential Election 2024: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से दावेवार होने से इंडो अमेरिकन लोगों के साथ भारत में उनके पूर्वजों के गांव तमिलनाडु में उनके पूर्वजों के गांव थुलसेन्द्रपुरम में में भी उल्लास का माहौल है।

नई दिल्लीJul 27, 2024 / 12:41 pm

M I Zahir

Kamala harris Poster

Kamala harris Poster

US Presidential Election 2024 : अमरीका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से दावेवार होने से आम समर्थक अमरीकी मतदाताओं के साथ-साथ प्रवासी और अप्रवासी भारतीयों में भी उल्लास का माहौल है। पिछली बार जब वे उप राष्ट्रपति बनी थीं तो तमिलनाडु में उनके पूर्वजों के गांव थुलसेन्द्रपुरम में जश्न मनाया गया था।

दीवानगी का आलम

उनके प्रति दीवानगी का आलम यह है कि मंदिर की एक दीवार पर दानदाताओं (डोनर्स) की लिस्ट लगी हुई है। इस पर कमला हैरिस का नाम भी लिखा हुआ है। यह दीगर बात है कि कमला हैरिस कभी इस गांव नहीं आईं। पुजारी ने बताया कि पिछली बार जब वह उप-राष्ट्रपति बनी थीं, तब हमने जश्न मनाया था। अब वे जब राष्ट्रपति बनेंगी तो यह जश्न और भी बड़ा होगा। हमें उम्मीद है कि बतौर राष्ट्रपति वह एक बार गांव जरूर आएंगी।

हैरिस की वजह से

गांव में रहने वाले एक सरकारी कर्मचारी ने बताया कि कमला हैरिस का नाम जुड़ा होने की वजह से उनके गांव को काफी फायदा मिला है। एक लोकल बैंक ने गांव के जलाशय को ठीक करवाने के लिए 1 करोड़ रुपए दान किए थे। ये सिर्फ हैरिस की वजह से ही हो सका।

पैसे भी दान

मंदिर में पूजा-अर्चना और प्रसाद के लिए पूरे गांव से लोग सामान दान करते हैं। हैरिस के नाना दशकों पहले इस गांव में रहते थे। लेकिन गांववालों ने बताया कि उनके जाने के बाद भी उनका परिवार हमेशा संपर्क में रहा। वे मंदिर और गांव की देखरेख के लिए पैसे भी दान करते रहे हैं।

पोस्टरों से पटा हुआ

भारतीय मूल की कमला हैरिस का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार बनना तय माना जा रहा है। इस बीच कमला के ननिहाल तमिलनाडु का थुलसेन्द्रपुरम गांव उनके समर्थन में लगे पोस्टरों से पटा हुआ है।

नाना पीवी गोपालन इसी गांव के

कमला हैरिस के नाना पीवी गोपालन इसी गांव के रहने वाले थे। गांव के दरवाजे पर ही एक मंदिर के बाहर कमला हैरिस की तस्वीर के साथ एक बैनर लगा है। बाइडेन के राष्ट्रपति पद की रेस से पीछे हटते से ही इस मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी, जो अमेरिका में वोटिंग के दिन तक जारी रहेगी।

हमने पहले भी उनके लिए पूजा की थी

मंदिर के मुख्य पुजारी एम. नटराजन ने सूर्योदय के कुछ घंटों बाद, हिंदू देवता धर्मसस्थ को मिठाई और चावल की खीर का प्रसाद चढ़ाकर पूजा की। 61 साल के पुजारी ने कहा, “हमने पहले भी उनके लिए पूजा की थी और वह अमेरिका की उप-राष्ट्रपति बन गईं। हमारे भगवान के आशीर्वाद से वे राष्ट्रपति भी बनेंगी।”

तमिलनाडु में पैदा हुई थीं कमला हैरिस की मां

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस 59 साल की हैं। उनका जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था, लेकिन उनकी मां कई बार उन्हें भारत ला चुकी हैं। कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन ईसाई धर्म को मानती हैं, जबकि उनके पिता यहूदी हैं। श्यामला एक ब्रेस्ट कैंसर रिसर्चर हैं, जो बाद में तमिलनाडु से जाकर अमेरिका में बस गई थीं। कमला के पिता जमैका-अमेरिका मूल के डोनाल्ड जे हैरिस हैं। श्यामला और डोनाल्ड की शादी 1963 में हुई थी।
कमला हैरिस (लाल घेरे में) अपनी दादी राजन गोपालन, दादा पीवी गोपालन और बहन माया हैरिस के साथ।
कमला हैरिस (लाल घेरे में) अपनी दादी राजन गोपालन, दादा पीवी गोपालन और बहन माया हैरिस के साथ।

डौग एम्होफ से शादी

1964 में कमला हैरिस का और 1966 में उनकी बहन माया का जन्म हुआ था। 1970 में पिता डोनाल्ड से तलाक के बाद मां श्यामला ने ही कमला और उनकी बहन माया की अकेले परवरिश की। कमला ने 2014 में अमेरिकी वकील डौग एम्होफ से शादी की थी।

Hindi News / World / कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति बनने पर भारत के इस गांव में मनाया गया था जश्न,अब भी प्रार्थना और उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो