जहर मिला पत्र भेजा था
पास्केल ने ट्रंप को जो पत्र भेजा था, उसमें जहर था। इस मामले में अब पास्केल को दोषी करार दिया गया है। गुरुवार को अमेरिका की एक अदालत ने पास्केल को इस जुर्म के लिए 262 महीने यानी कि करीब 22 साल की जेल की सज़ा सुनाई है। साथ ही यह भी कहा है कि जब उसकी सज़ा पूरी हो जाएगी, तब उसे कनाडा वापस भेज दिया जाएगा। अगर वह फिर से अमेरिका आती है तो उसे ज़िंदगी भर के लिए निगरानी में रहना पड़ेगा।
प्लान कामयाब नहीं होने का अफसोस
पास्केल ने अदालत में जज से यह कहा कि उसे इस बात का अफसोस नहीं है कि उसने ट्रंप को जहर मिला पत्र भेजा। पास्केल ने कहा कि उसे इस बात का अफसोस है कि उसका प्लान कामयाब नहीं हुआ।