चुनाव में हस्तक्षेप का आरोप
2019 और 2021 में हुए कनाडा के संघीय चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप की जांच की जा रही है। जो आयोग इस मामले की जांच कर रहा है, उसने कनाडा सरकार से भारत से संबंधित कई कई जानकारियाँ उपलब्ध कराने की मांग की है। जांच आयोग ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा कि उसने कनाडा सरकार के दस्तावेज़ संग्रह विभाग से 2019 और 2021 के चुनावों से संबंधित भारत द्वारा कथित हस्तक्षेप से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है। ऐसा करते हुए जांच आयोग ने भारत पर चुनाव में हस्तक्षेप का आरोप लगाया है।
रूस और चीन पर शक
जांच आयोग को 2019 और 2021 में हुए कनाडा के संघीय चुनाव में पहले सिर्फ रूस (Russia) और चीन (China) के हस्तक्षेप का शक था। इसी वजह से जांच शुरू हुई थी। पर अब जांच आयोग ने भारत पर भी शक जाता दिया है।
सरकार को कब सौंपी जाएगी रिपोर्ट?
जांच आयोग ने सितंबर 2023 में 2019 और 2021 में हुए कनाडा के संघीय चुनाव में हस्तक्षेप की जांच शुरू की थी। जांच आयोग अपनी जांच को इसी साल 3 मई तक पूरा कर सकता है। पर सरकार को यह जांच रिपोर्ट 31 दिसंबर तक दी जाने की संभावना है।