scriptपेरू में बस एक्सीडेंट, 3 लोगों की मौत और 22 घायल | Bus accident in Peru, 3 people dead and 22 injured | Patrika News
विदेश

पेरू में बस एक्सीडेंट, 3 लोगों की मौत और 22 घायल

Peru Bus Accident: पेरू में बुधवार की सुबह एक भीषण बस एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस हादसे में 3 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

नई दिल्लीSep 12, 2024 / 11:48 am

Tanay Mishra

Bus accident in Peru

Bus accident in Peru

दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं और इस वजह से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। इसी तरह का एक हादसा अब पेरू (Peru) में हुआ है। पेरू के पिउरा क्षेत्र में एल डोराडो कंपनी की बस बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही थी। लॉस ऑर्गेनोस जिले में तड़के सुबह करीब 3:00 बजे बस पलट गई और सड़क से उतर गई। इससे भीषण एक्सीडेंट हो गया।

3 लोगों की मौत

पेरू के पिउरा क्षेत्र में लॉस ऑर्गेनोस जिले में हुए इस बस एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई है। लोकल मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी है।

22 लोग घायल

इस हादसे में 22 लोग घायल भी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन लोगों को ज़्यादा चोट नहीं आई, उन्हें नज़दीकी क्लिनिक में ही इलाज मुहैया कराया गया।

बस ड्राइवर गिरफ्तार, मामले की जांच शुरू

इस हादसे के बाद 46 वर्षीय बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच शुरू हो गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बस एक्सीडेंट किस वजह से हुआ।

यह भी पढ़ें

Earthquake: वानूआतू में भूकंप के बैक-टू-बैक 6 झटकों से कांप उठी धरती, लोगों में मची खलबली

Hindi News / World / पेरू में बस एक्सीडेंट, 3 लोगों की मौत और 22 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो