scriptब्रिटिश सोल्जर रख सकेंगे लंबे बाल और दाढ़ी, 100 साल से ज्यादा समय से लागू पाबंदी हटाई गई | British soldiers will be able to keep long hair and beard ban imposed for 100 lifted | Patrika News
विदेश

ब्रिटिश सोल्जर रख सकेंगे लंबे बाल और दाढ़ी, 100 साल से ज्यादा समय से लागू पाबंदी हटाई गई

British army: ब्रिटेन की रॉयल नेवी और रॉयल एयर फोर्स को पहले ही कुछ शर्तों के साथ दाढ़ी रखने की छूट दी जा चुकी थी। अब सौ साल से ज्यादा समय के बाद ब्रिटिश सशस्त्र बल को जवान भी दाढ़ी रख सकते हैं। हालांकि दाढ़ी प्राकृतिक रंग में नार्मल तरीके से रखनी होगी

Apr 01, 2024 / 08:40 am

Shivam Shukla

British army beard

ब्रिटेन की सेना में दाढ़ी नहीं रखने के नियम कितने सख्त थे, इसका अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि 2018 में अपनी शादी के दौरान प्रिंस हैरी को दाढ़ी रखने के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (अब दिवंगत) से इजाजत लेनी पड़ी थी, क्योंकि उन्होंने शादी समारोह में सेना की वर्दी पहनने का फैसला किया था। ब्रिटिश आर्मी में अब लंबे बालों और दाढ़ी पर 100 साल से ज्यादा समय से लागू पाबंदी हटा ली गई है। जल्द वहां के सैनिक लंबे बालों और दाढ़ी में नजर आएंगे।

…ताकि सेना के प्रति आकर्षित हों युवा

बता देें कि सेना के वरिष्ठ अधिकारी पॉल कार्नी ने चार मिनट के वीडियो में दाढ़ी के नए नियमों की जानकारी दी। इनके मुताबिक समय-समय पर अधिकारियों की ओर से सैनिकों की दाढ़ी का जायजा लिया जाएगा। दाढ़ी पर पाबंदी हटाने का एक कारण युवाओं का ब्रिटिश सेना के प्रति रुझान बढ़ाना है।

Hindi News / World / ब्रिटिश सोल्जर रख सकेंगे लंबे बाल और दाढ़ी, 100 साल से ज्यादा समय से लागू पाबंदी हटाई गई

ट्रेंडिंग वीडियो