विदेश

Brazil protests:पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थक सड़कों पर, पुलिस से भिड़े, बसों को जलाया

ब्राजील की शीर्ष चुनावी अदालत की ओर से लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को अक्टूबर के चुनावों के विजेता के रूप में आधिकारिक तौर पर प्रमाणित करने के बाद चुनाव में हारे जायर बोलसोनारो के समर्थक हिंसा पर उतर आए हैं। लूला ने बोलसोनारो पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है, जिन्होंने अभी तक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह अपनी हार स्वीकार नहीं की है। लूला ने बोल्सोनारो की तुलना इटली, फ्रांस, हंगरी और अमरीका के कट्टर नेताओं से की जो आसानी से सत्ता छोड़ने को तैयार नहीं हुए थे।

Dec 14, 2022 / 02:48 pm

Amit Purohit

Protesters torched a number of vehicles

जायर बोलसोनारो ((Jair Bolsonaro)) के समर्थक प्रदर्शनकारियों ने नए राष्ट्रपति के रूप में लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा (Luiz Inacio Lula da Silva) के नाम पर आधिकारिक मुहर लगने के बाद वाहनों में आग लगा दी, पुलिस से भिड़ गए और उनके मुख्यालय पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना ब्राजील के चुनाव आयोग द्वारा अक्टूबर के राष्ट्रपति चुनाव के आधिकारिक विजेता के रूप में लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को प्रमाणित करने के तुरंत बाद हुई।
लूला ने ट्रंप की तरह नहीं मानी हार
बोल्सनारो ने अभी भी हार नहीं मानी है भले ही उनकी शिकायत खारिज हो गई। ब्राजील में वोट को लेकर बोलसोनारो पार्टी की शिकायत खारिज करने वाले आयोग ने बोलसोनारो के समर्थकों के आरोपों को भी खारिज कर दिया कि लूला की चुनावी जीत कपटपूर्ण थी। पिछले महीने 1.8 प्रतिशत अंकों के अंतर से चुनावी जीत हासिल करने वाले लूला ने एक भावनात्मक भाषण में कहा था कि राष्ट्रपति बोलसनारो द्वारा चुनावी प्रणाली को बदनाम करने के प्रयासों के बावजूद लोकतंत्र की जीत हुई है।
गिरफ्तारी के बाद भड़के बोलसनारो के समर्थक
सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोकतांत्रिक शासन को खतरे में डालने के आरोप में बोल्सोनारो समर्थक स्वदेशी नेता जोस एकासियो सेरेरे जवान्ते को गिरफ्तार करने का आदेश देने के बाद सोमवार रात विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। बोलसनारो समर्थकों ने केंद्रीय ब्रासीलिया में कारों और बसों में आग लगा दी और पुलिस हैडक्वॉर्टर फूंकने की कोशिश की। पुलिस ने आंसू गैस और रबर की गोलियों से उन्हें खदेड़ा।
बोलसनारो की हार के बाद से विरोध
बोलसनारो समर्थक 30 अक्टूबर के अपवाह चुनाव में उनकी हार के बाद से ही विरोध कर रहे हैं, सड़कों को अवरुद्ध कर रहे हैं और उन्हें सत्ता में बनाए रखने के लिए सैन्य हस्तक्षेप का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने बोलसोनारो को सत्ता से बेदखल करने की साजिश का आरोप लगाया है।

Hindi News / World / Brazil protests:पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थक सड़कों पर, पुलिस से भिड़े, बसों को जलाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.