scriptकभी खास कहे जाने वाले ऋषि सुनक से चिढ़े हुए हैं बोरिस जॉनसन, सामने आई वजह | Boris Johnson wants any other leader as UK PM but not Rishi Sunak | Patrika News
विदेश

कभी खास कहे जाने वाले ऋषि सुनक से चिढ़े हुए हैं बोरिस जॉनसन, सामने आई वजह

UK PM: भारतीय मूल के ऋषि सुनक कभी ब्रिटेन के अंतरिम प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के खास माने जाते थे लेकिन आज वही उनसे काफी चिढ़े हुए हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ कि जॉनसन सुनक को जीतते हुए नहीं देखना चाहते हैं?

Jul 16, 2022 / 03:22 pm

Mahima Pandey

Boris Johnson wants any other leader as UK PM  but not Rishi Sunak

Boris Johnson wants any other leader as UK PM but not Rishi Sunak

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भले ही ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं लेकिन अंतरिम प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन उन्हें जीतते हुए नहीं देखना चाहते। वास्तव में Boris Johnson ऋषि सुनक से नाराज चल रहे हैं इसलिए वो उनके खिलाफ एक कैम्पैन चला रहे हैं। ब्रिटेन की समाचार एजेंसी द टाइम्स की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि जॉनसन चाहते हैं कि उनके समर्थक किसी को भी सपोर्ट करें लेकिन सुनक को नहीं। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि वो लीज ट्रस को जीतते हुए देखना चाहते हैं और विकल्प के तौर पर पेनी मोडोर्ट को भी देख रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर बोरिस जॉनसन ऋषि सुनक से इतने क्यों चिढ़े हुए हैं जो कभी उनके खास माने जाते थे?
जॉनसन चला रहे ऋषि सुनक के खिलाफ कैम्पैन?
टाइम्स न्यूजपेपर की रिपोर्ट के अनुसार 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन को पार्टी के नेताओं के दबाव के कारण अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अब उनके सहयोगी ऋषि सुनक के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। जॉनसन ने ही उनसे कहा है कि ‘ऋषि सुनक को छोड़कर किसी का भी समर्थन’ करो।

सुनक के इस्तीफे के बाद जॉनसन पर बढ़ा था दबाव
दरअसल, ये ऋषि सुनक ही थे जिनके इस्तीफे के बाद बोरिस जॉनसन को अपना पद छोड़ना पड़ा था। हालांकि, सुनक के साथ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने भी इस्तीफा दिया था, लेकिन जॉनसन कुर्सी जाने के लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं मानते।

यह भी पढ़ें

ऋषि सुनक बन सकते हैं ब्रिटेन के नए PM, दूसरे राउन्ड में भी बनाई बढ़त

सुनक ने दिया धोखा?
ब्रिटेन की समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पूरी 10 डाउनिंग स्ट्रीट टीम ऋषि सुनक से नफरत करती है। जॉनसन को लगता है कि सुनक ही वो शख्स हैं जो कई महीनों से उनके खिलाफ योजना बना रहे थे। वो सुनक के इस्तीफे को ‘धोखे’ के रूप में देख रहे हैं। वहीं, जॉनसन के एक सहयोगी ने इन दावों को खारिज किया है कि जॉनसन सुनक के खिलाफ कोई कैम्पैन चला रहे हैं। हालांकि, उन्होंने सुनक के ‘विश्वासघात’ पर नाराजगी अवश्य जाहिर की है।

बता दें कि ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की जगह किसी और नेता को दी जाएगी। इसके लिए दो राउन्ड की वोटिंग भी हो चुकी है। इन दोनों ही राउन्ड में ऋषि सुनक सबसे टॉप पर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यूके के अगले पीएम के रूप में वो सबसे मजबूत दावेदार हैं।

Hindi News / world / कभी खास कहे जाने वाले ऋषि सुनक से चिढ़े हुए हैं बोरिस जॉनसन, सामने आई वजह

ट्रेंडिंग वीडियो