इराक की राजधानी के दक्षिण में स्थित एक शिया मस्जिद में आत्मघाती हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए, जबकि 22 अन्य घायल हो गए।
बगदाद से 20 किलोमीटर दक्षिण यूसुफिया इलाके में स्थित एक शिया मस्जिद के निकट आत्मघाती हमला हुआ। यह हमला उस वक्त हुआ, जब जुमे की नमाज अदा कर लोग मस्जिद से बाहर निकल रहे थे।
इराकी पुलिस सूत्र ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
हमला शिया मुसलमानों द्वारा इमाम हुसैन की पुण्यतिथि मनाने के एक सप्ताह पहले हुआ है, जो शियाओं के 12 इमामों में से एक थे।
संयुक्त राष्ट्र की एक रपट के मुताबिक, कुल वर्षों से इराक हिंसा की आग में जल रहा है। साल 2014 में कम से कम 12,282 नागरिक मारे गए, जबकि 23,126 अन्य घायल हुए हैं।
साल 2006-07 में हिंसा भड़कने के बाद से लेकर अब तक साल 2014 सबसे बद्तर साल रहा है।
Hindi News / World / बगदाद के शिया मस्जिद पर आत्मघाती हमला, 5 मरे