हंसने-रोने पर होती है स्किन में एसिड अटैक जैसी भीषण जलन
बेथ को ऐसी स्किन एलर्जी है जिसमें वह अगर हंसती या रोती भी है, तो भी उसकी स्किन में भीषण जल्द होती है। जलन इतनी भीषण होती है कि लगता है चेहरा एसिड अटैक से झुलस गया है। इससे बेथ के चेहरे पर झुलसने जैसे निशान भी बन जाते हैं। बेथ को दूसरे कुछ काम करने के दौरान भी स्किन में ऐसी जलन होती है। बेथ खाने में भी सब कुछ नहीं खा सकती। खाने की कई चीज़ों से भी बेथ को एलर्जी हो जाती है। इस एलर्जी से से बेथ को काफी दर्द भी होता है।
15 साल की उम्र से है बेथ को यह परेशानी
बेथ को 15 साल की उम्र से यह परेशानी है। बेथ ने बताया कि 5 साल पहले एक सुबह वह जब उठी तब उसके चेहरे पर लाल निशान थे। वहीं से इस एलर्जी की शुरुआत हुई और तब से सब कुछ बदलता गया।
डॉक्टर्स ने बताया मेडिकल मिस्ट्री
डॉक्टर्स भी बेथ की इस एलर्जी का इलाज नहीं ढूंढ पा रहे हैं। डॉक्टर्स ने बेथ की इस एलर्जी को मेडिकल मिस्ट्री करार दिया है। हालांकि वो इसका इलाज ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
एलर्जी के बाद हुई दूसरी परेशानियाँ
एलर्जी के बाद बेथ को दूसरी परेशानियाँ भी हो गई हैं। बेथ की किडनी, आंतें और दूसरे कुछ बॉडी पार्ट्स में भी परेशानी होती रहती हैं। साथ ही 18 साल की उम्र में बेथ को पोस्च्युऱल ऑर्थोस्टैटिक टैचीकार्डिया सिंड्रोम का भी पता चला था। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें खड़े होने पर इंसान की हार्ट रेट में असामान्य तेज़ी देखने को मिलती है। इस बीमारी के सामान्य लक्षणों में चक्कर आना, बेहोशी, घबराहट और सीने में दर्द शामिल हैं और बेथ को इस बीमारी की वजह से भी काफी परेशानी होती है।
लोग उड़ाते हैं मज़ाक
बेथ ने बताया कि स्कूल में बच्चे ‘पिज़्ज़ा फेस’ और ‘टोमैटो फेस’ कहकर उसका मज़ाक उड़ाते हैं। वहीं स्कूल के बाहर भी कुछ लोग उसका मज़ाक उड़ाते हैं। बेथ ने बताया कि इससे उसे काफी बुरा लगता है। ऐसे में वह मेकअप का इस्तेमाल करती है जिससे बेहतर महसूस कर सके।