ओबामा ने ट्रंप को जमकर लताड़ा
एक जोशीले भाषण में बराक ने ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले वे 9 साल से साजिश और शिकायतों का रोना-धोना बंद नहीं कर रहे और अब उनको कमला से हारने का डर सता रहा है। ओबामा ने ट्रंप पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ट्रंप चाहते हैं कि हम सोचें कि यह देश ‘हम’ और ‘उनके’ बीच बंटा हुआ है। यह राजनीति की सबसे पुरानी चाल है। बराक ओबामा ने कहा कि हमें अराजकता के चार और साल की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने उनकी पहली फिल्म देखी है। हम जानते हैं कि इसके बाद आने वाली अगली फिल्म पहले से भी बदतर होती है। ओबामा ने कहा अमरीका को अब राजनीति के नए अध्याय, बेहतर कहानी की जरूरत है। ओबामा ने कहा, अमरीका अब राष्ट्रपति कमला के लिए तैयार है और कमला भी इस काम के लिए तैयार हैं।
राष्ट्रपति का पद अब ब्लैक जॉब्स
उधर पूर्व प्रथम लेडी मिशेल ओबामा ने ट्रंप पर जोरदार हमला बोला। मिशेल ने ट्रंप के नारी विरोधी, भद्दा और रेसिस्ट तथा झूठा बताते हुए कहा कि हैरिस में वो सभी गुण हैं जिनकी एक अमरीकी के तौर पर इज्जत करते हैं। मिशेल ने कहा कि कोई ऐसा व्यक्ति चाहिए जो रेसिस्ट ट्रंप को यह बता सके कि राष्ट्रपति का पद अब ब्लैक जॉब्स है।