दुर्गा पूजा आयोजकों को बुलाकर सुनाया फरमान
बांग्लादेश की डेली स्टार न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ये नया फरमान गृह मंत्रालय के सलाहकार जहाँगीर आलम चौधरी ने सुनाया। जहांगीर आलम एक कट्टरपंथी मुस्लिम माने जाते हैं। बीती 10 सितंबर को उन्होंने ढाका में कई ‘दुर्गा पूजा’ आयोजकों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने सरकार का ये फैसला सुनाया। जबकि इन हिंदू समूहों के पास इस मुद्दे पर असहमति का नोट डालने का कोई अवसर नहीं था।
विरोध नहीं कर सकता है कोई भी धार्मिक समुदाय
बांग्लादेश सरकार के इस फैसले का इस्कॉन मिशन ने अनौपचारिक रूप से आधिकारिक घोषणा का विरोध किया है। उन्होंने इसे अलोकतांत्रिक और बांग्लादेशी आबादी के एक छोटे कट्टर वर्ग की भावनाओं को बढ़ावा देने वाला बताया। रिपोर्ट के मुताबिक इस नए फैसले के तहत ईसाई धर्म समेत अल्पसंख्यकों के किसी भी वर्ग को सलाहकार (गृह) जहाँगीर आलम चौधरी के घोषित ‘फतवे’ का विरोध या अवहेलना करने का कोई अधिकार नहीं है।