अब तक करीब 55 लोगों की मौत
बांग्लादेश में पिछले दो हफ्तों से मूसलाधार बारिश और बाढ़ की वजह से साउथईस्ट क्षेत्र में हालात खराब हो गए हैं। बाढ़ की वजह से अब तक अगस्त में करीब 55 लोगों की मौत हो चुकी है।
दस लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित
बांग्लादेश में पिछले दो हफ्तों से मूसलाधार बारिश और बाढ़ की वजह से साउथईस्ट में दस लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। मूसलाधार बारिश और बाढ़ की वजह से बांग्लादेश में जगह-जगह लैंडस्लाइड के मामले भी देखने को मिल रहे हैं।
अफगानिस्तान में होटल पर हवाई हमला, 3 लोगों की मौत और 7 घायल
कई घर और इमारतें जलमग्न, यातायात के साथ दूसरी कई व्यवस्थाएं ठप्प
साउथईस्ट बांग्लादेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कई घर और दूसरी इमारतें, दुकानें, ऑफिसेज आदि जलमग्न हो गए हैं। इस वजह से यातायात व्यवस्था भी ठप्प हो गई है। लोगों को कहीं भी आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दूसरी कई व्यवस्थाओं पर भी असर पड़ा है।