अल्बनीज़ के भारत दौरे की वजह
ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज़ G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अगले महीने भारत आएंगे। इस साल के G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत को मिली है और भारत की मेजबानी में इस साल के G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9-10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में होगा। ऑस्ट्रेलियाई पीएम के अलावा इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए G20 के दूसरे सदस्य देशों के लीडर्स भी भारत आएंगे।
राहुल गांधी सितंबर में करेंगे फ्रांस, बेल्जियम और नॉर्वे का दौरा, करेंगे EU नेताओं और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात
सभी सदस्य देशों के लीडर्स करेंगे अहम मुद्दों पर चर्चा
दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में सभी सदस्य देशों के लीडर्स अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे और ग्लोबल इकोनॉमी पर फोकस करने के साथ ही देशों की इकोनॉमी, कई समस्याओं के समाधान और दूसरे कई अहम विषयों पर बातचीत करेंगे और आगे इन मुद्दों पर काम करने के रोडमैप को तैयार करने के बारे में विचार-विमर्श करेंगे।