scriptविदेश जाने वाले भारतीयों के लिए गुड न्यूज! एनुअल वर्क और हॉलीडे वीज़ा ऑफर कर रहा ये देश  | Australia offers 1000 annual work and holiday visas to Indians | Patrika News
विदेश

विदेश जाने वाले भारतीयों के लिए गुड न्यूज! एनुअल वर्क और हॉलीडे वीज़ा ऑफर कर रहा ये देश 

Australia Visa: इस नई वीज़ा पॉलिसी के तहत 18 से 30 साल के उम्र के भारतीय नागरिक एक साल के वीज़ा के लिए पात्र होंगे। जो उन्हें इस देश में कहीं भी काम करने, घूमने की परमिशन देगा।

नई दिल्लीOct 03, 2024 / 10:47 am

Jyoti Sharma

Australia offers 1000 annual work and holiday visas to Indians

Australia offers 1000 annual work and holiday visas to Indians

Australia Visa: विदेश में पढ़ाई और नौकरी का सपना देखने वालों भारतीयों के लिए अच्छी खबर आई है। वो ये कि अब वो देश भारतीयों को 1000 एनुअल वर्क और हॉलीडे वीज़ा (Work and Holiday Visa for Indians) का ऑफर कर रहा है, जहां सबसे ज्यादा भारतीय जाते हैं। ये देश है ऑस्ट्रेलिया, जी हां ऑस्ट्रेलिया सरकार ने भारतीयों को एक अक्टूबर से एक हजार एनुअल वर्क और हॉलीडे वीज़ा ऑफर किए हैं, और ये हुआ है वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के ऑस्ट्रेलिया दौरे से। 

क्या है ये नया ऑफर

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने ये ऑफर, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (AI-ECTA) के तहत दिया है, जो दिसंबर 2022 में लागू हुआ था। इसके तहत 18 से 30 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिक एक साल के वीज़ा के लिए पात्र होंगे। इससे इन भारतीयों को पूरे ऑस्ट्रेलिया में कहीं भी काम करने, पढ़ने करने और यात्रा करने की परमिशन मिलेगी। इस नई वीज़ा पॉलिसी से भारतीयों को एक साल के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहने की छूट देता है। 

भारतीयों और ऑस्ट्रेलिया के पेशेवरों को मिलेगा फायदा

ऑस्ट्रेलिया की इस नई वीज़ा पॉलिसी से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के लोगों को भी फायदा मिलेगा। आर्किटेक्ट, इंजीनियर और एकाउंटेंट जैसे ऑस्ट्रेलियाई पेशेवरों के लिए भारत में काम करना आसान हो जाएगा, क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक ऐसे ढांचे को लागू करने पर सहमति जताई है जो पेशेवर योग्यताओं की मान्यता और लाइसेंसिंग और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाओं को सरल बनाता है। इसमें दोनों देशों के पेशेवर संघों के बीच आपसी मान्यता व्यवस्था शामिल है।

Hindi News / world / विदेश जाने वाले भारतीयों के लिए गुड न्यूज! एनुअल वर्क और हॉलीडे वीज़ा ऑफर कर रहा ये देश 

ट्रेंडिंग वीडियो