खुशी का माहौल बदला मातम में
रिपोर्ट के अनुसार बस में सवार सभी यात्री एक शादी के मेहमान के थे। पर शादी में शामिल होने जा रहे ये मेहमान बस क्रैश का शिकार हो गए, जिससे खुशी का यह माहौल मातम में बदल गया। बस में ड्राइवर समेत 40 लोग सवार थे। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। बाकी सभी लोग बच गए। घायलों को हंटर वैली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
अमरीका के मैरीलैंड में गन वॉयलेंस का एक और मामला, 3 लोगों की मौत
बस ड्राइवर को किया गिरफ्तार रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इस हादसे में जो बस पलटी, उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में ही बस ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी जाँच की जा रही है। हालांकि ड्राइवर को ज़्यादा चोट नहीं आई है।
खतरनाक ड्राइविंग का आरोप
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बस ड्राइवर पर खतरनाक ड्राइविंग का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार बस ड्राइवर की खतरनाक ड्राइविंग की वजह से यह भीषण बस हादसा हुआ।