4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
पाकिस्तानी सेना की मीडिया इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के मुताबिक इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला बीते शुक्रवार तड़के हुआ। ये आतंकी फ्रंटियर कोर मुख्यालय पर हमला करने पहुंचे थे। लेकिन अंदर घुसने से पहले ही सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया। वहीं काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CDT) ने कहा कि पाकिस्तान के पिशिन जिले के सुरखाब शरणार्थी शिविर में भी आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 5 आतंकवादी मारे गए हैं। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।
बलूच आर्मी लगातार सेना पुलिस पर कर रही है हमला
सेना ने इन आतंकियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। बता दें कि बीते दो महीने से पाकिस्तान में आए दिन बलूच लिबरेशन आर्मी के सेना और पुलिस पर आतंकी हमले हो रहे हैं। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि कोर मुख्यालय पर हमला करने आए आतंकी किस सगंठन के थे। ना ही किसी आतंकी संगठन ने अभी इसकी जिम्मेदारी ली है।