अब तक करीब 24 लोगों की मौत और 10 लापता
साउथ कोरिया में कई जगहों पर बारिश से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। पिछले 3 दिन से हो रही बारिश की वजह से साउथ कोरिया में कई जगहो पर बाढ़ और लैंडस्लाइड भी देखने को मिल रहा है। इस वजह से अब तक साउथ कोरिया में अब तक करीब 24 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही करीब 10 लोग लापता हो चुके हैं। अगर इस तरह बारिश जारी रहती है, तो दोनों आँकड़ें बढ़ सकते हैं।
IMF से कर्ज़ मिलते ही फिजूलखर्ची पर उतरा पाकिस्तान, एक्सपर्ट्स ने भी जताई हैरानी
4 हज़ार से ज़्यादा लोगों को किया जा चुका है इवैक्युएटसाउथ कोरिया में भारी मूसलाधार बारिश की वजह से अब तक देशभर में 4,763 लोगों को इवैक्युएट किया जा चुका है। देश के मौसम विभाग के अनुसार शनिवार के साथ रविवार को भी बारिश के जारी रहने की संभावना है। ऐसे में इवैक्युएट किए जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ सकती है।
यातायात व्यवस्था हुई ठप्प
साउथ कोरिया में भारी बारिश की वजह से यातायात व्यवस्था भी ठप्प हो गई है। बुलेट ट्रेन्स के साथ ही दूसरी ट्रेन्स भी रेलवे ट्रैकों पर पानी भरने की वजह से नहीं चल पा रही हैं। साथ ही बसें, विमान और दूसरे व्हीकल्स पर भी मूसलाधार बारिश का असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं, स्कूल, कॉलेज और कई कार्यालय भी इस वजह से बंद कर दिए गए हैं।