निष्पक्ष और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया की जताई उम्मीद
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “हम भारत के प्रमुख विपक्षी नेताओं में से एक केजरीवाल की गिरफ्तारी की रिपोर्ट्स पर नज़र बनाए हुए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया देखने को मिलेगी।”
जर्मनी ने जताया था विरोध
शराब घोटाले में केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मनी ने विरोध जताया था। जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की तरफ से बयान जारी करके कहा गया था था कि केजरीवाली की गिरफ्तारी पर ऐतराज़ जताते हुए इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग उठाई थी। साथ ही प्रवक्ता की तरफ से केजरीवाल को बिना किसी प्रतिबंध के कानूनी रास्ता अपनाने का हक मिलने की भी मांग उठाई गई थी। इतना ही नहीं, प्रवक्ता ने यह भी कहा था कि भारत एक लोकतान्त्रिक देश है और देश में न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों से संबंधित मानक लागू करने की भी बात कही थी।
भारत के आंतरिक मामलों पर दूसरे देशों को नहीं देना चाहिए दखल
भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से जर्मनी के राजदूत को तलब कर इस प्रतिक्रिया पर ऐतराज़ जताया गया था और साथ ही यह भी साफ कर दिया गया था कि भारत के आंतरिक मामलों में दूसरे देशों को दखल नहीं देना चाहिए।