इज़रायल (Israel) के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) इस समय गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों में सैन्य कार्रवाई के चलते दुनियाभर में चर्चा में हैं। 7 अक्टूबर को हमास के इज़रायल पर किए हमले का जवाब देने के लिए इज़रायली सेना ने गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमले शुरू कर दिए। इज़रायली हमलों में अब तक 34 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और अभी यह आंकड़ा और बढ़ेगा, क्योंकि युद्ध के रुकने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे। लेकिन इसी बीच इज़रायली पीएम नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के खिलाफ एक मुश्किल खड़ी हो गई है।
नेतन्याहू के खिलाफ जारी हो सकता है गिरफ्तारी वॉरंट इज़रायली पीएम नेतन्याहू के खिलाफ जल्द ही गिरफ्तारी वॉरंट जारी हो सकता है। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट कौन जारी कर सकता है? दरअसल अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (International Criminal Court – ICC) कुछ देशों की शिकायत पर नेतन्याहू के खिलाफ जल्द ही गिरफ्तारी वॉरंट जारी कर सकता है। नेतन्याहू के साथ ही इज़रायली रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Gallant) और सेना प्रमुख हर्ज़ल हलेवी (Herzl Halevi) के खिलाफ भी गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया जा सकता है।
किस वजह से जारी किया जा सकता है गिरफ्तारी वॉरंट? गाज़ा में नरसंहार मचाने, बड़ी संख्या में फिलिस्तीनियों को मौत के घाट उतारने, गाज़ा में राहत सामग्री पहुंचाने की प्रक्रिया में बाधा डालने जैसे आरोपों के चलते नेतन्याहू, गैलेंट और हलेवी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय गरफ्तारी वॉरंट जारी कर सकता है।
क्या गिरफ्तार होंगे नेतन्याहू? नेतन्याहू को अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय सिर्फ उन्हीं देशों में गिरफ्तार कर सकता है जो इसके सदस्य देश हैं। इज़रायल इसका सदस्य देश नहीं है। हालांकि अगर नेतन्याहू के खिलाफ गिरफ्तार वॉरंट जारी होता है तो वह उन देशों की यात्रा नहीं कर सकेंगे जो अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के सदस्य देश हैं। अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के खिलाफ भी यूक्रेन में युद्ध छेड़ने की वजह से गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया हुआ है, पर पुतिन को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है क्योंकि रूस भी इसका सदस्य देश नहीं है।
Hindi News / World / बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ जारी हो सकता है गिरफ्तारी वॉरंट! जानिए इज़रायली पीएम के खिलाफ कौन लेने जा रहा है एक्शन