मिलेई का कमाल
हाल ही में आई जानकारी के अनुसार मिलेई ने राष्ट्रपति बनने के बाद कमाल कर दिखाया है। अर्जेंटीना के वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अर्जेंटीना के जनवरी बजट में सरप्लस देखा गया। मिलेई के शासन में अर्जेंटीना में जनवरी का मंथली बजट बैलेंस भी रहा और सरप्लस भी दर्ज हुआ। यह एक बड़ी बात है।
12 साल में पहला मौका
12 साल में यह पहला मौका है जब अर्जेंटीना के मंथली बजट में सरप्लस देखा गया। और यह संभव हो सका मिलेई के शासन में।
लगा 10 हफ्ते से भी कम समय
अर्जेंटीना में जो 12 साल में नहीं हुआ, उसे करने में मिलेई को 10 हफ्ते से भी कम समय लगा।