scriptअमरीका-चीन तनाव के बीच एंटनी ब्लिंकन जाएंगे बीज़िंग, दोनों देशों के संबंधों पर होगी बातचीत | Antony Blinken to visit Beijing for talks on US-China relations | Patrika News
विदेश

अमरीका-चीन तनाव के बीच एंटनी ब्लिंकन जाएंगे बीज़िंग, दोनों देशों के संबंधों पर होगी बातचीत

Antony Blinken’s China Visit: पिछले करीब एक साल से अमरीका और चीन के संबंध कुछ खास नहीं चल रहे हैं। दोनों देशों के बीच तनाव की इस स्थिति के बीच अब अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बड़ा फैसला लिया है। क्या है ब्लिंकन का यह फैसला? आइए जानते हैं।

Jun 10, 2023 / 12:48 pm

Tanay Mishra

antony_blinken.jpg

Antony Blinken

अमरीका (United States Of America) और चीन (China)….दोनों देशों को दुनिया के दो शक्तिशाली देश माना जाता है। हालांकि दोनों देशों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दुनिया के इन दो शक्तिशाली देशों के बीच संबंधों में खटास आ चुकी है, जिस वजह से अमरीका और चीन के बीच तनाव की स्थिति चल रही है। अमरीका और चीन दोनों ही अपनी पावर दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते और दोनों देशों की यह कोशिश रहती है कि दोनों एक-दूसरे से आगे रहे। पिछले एक साल में दोनों देशों के बीच ऐसे हालात बने जिनकी वजह से इनके बीच संबंधों में खटास आ गई। इसी वजह से अब अमरीका के विदेश मंत्री ने एक बड़ा फैसला लिया है।


चीन जाएंगे ब्लिंकन

अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) इसी महीने चीन के दौरे पर जाएंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है पर सूत्रों के अनुसार ब्लिंकन का यह दौरा 18 जून को होगा।


https://twitter.com/Reuters/status/1667381534456782851?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

कोलंबिया के जंगल में प्लेन क्रैश के बाद लापता हुए चारों बच्चे 40 दिन बाद मिले ज़िंदा, लोगों ने बताया चमत्कार

दोनों देशों के संबंधों पर होगी बातचीत

अपने चीन दौरे के दौरान ब्लिंकन चीन की राजधानी बीज़िंग जाएंगे। इस दौरान ब्लिंकन चीन के विदेश मंत्री के साथ ही दूसरे सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य अमरीका और चीन के बिगड़े संबंधों पर बातचीत करके उन्हें सुधारने की पहल करना है।

दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ने के कुछ कारण

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एक साल में कई मुद्दों की वजह से दोनों देशों के बीच संबंधों में दरार पड़ गई। चाहे वो चीन-ताइवान विवाद में अमरीका का ताइवान को खुले तौर पर समर्थन देना हो, या अमरीका में चीन के जासूसी बैलून मिलने के साथ ही अवैध पुलिस स्टेशंस होने की खबर, या फिर रूस-यूक्रेन युद्ध के मामले में चीन का रूस को समर्थन देना हो, इन सब मुद्दों की वजह से अमरीका और चीन के संबंधों में खटास आई। इसके अलावा कोरोना महामारी में चीन की भूमिका भी दोनों देशों के संबंधों में दरार लाने का कारण बनी।

यह भी पढ़ें

यूक्रेन में बाढ़ से हाहाकर; अब तक 8 लोगों की मौत, 13 लापता

Hindi News / World / अमरीका-चीन तनाव के बीच एंटनी ब्लिंकन जाएंगे बीज़िंग, दोनों देशों के संबंधों पर होगी बातचीत

ट्रेंडिंग वीडियो