scriptहिंदू विरोधी मौलवी अंजेम चौधरी के आतंकी संगठन से कनेक्शन का कोर्ट में पर्दाफाश, मिल सकती है उम्रकैद की सज़ा | Anti Hindu Radical Islamic preacher Anjem Choudary convicted of directing terrorist organization | Patrika News
विदेश

हिंदू विरोधी मौलवी अंजेम चौधरी के आतंकी संगठन से कनेक्शन का कोर्ट में पर्दाफाश, मिल सकती है उम्रकैद की सज़ा

Big Blow To Anti-Hindu Anjem Choudary:

नई दिल्लीJul 24, 2024 / 05:47 pm

Tanay Mishra

Anjem Choudary

Anjem Choudary

लंदन में रहने वाला मौलवी अंजेम चौधरी (Anjem Choudary), जो अक्सर ही हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलता है, को पिछले साल 17 जुलाई को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया गया था। 57 वर्षीय अंजेम ने अपनी गिरफ्तारी का पूरी तरह से विरोध किया, पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई और उसे जेल में बंद कर दिया गया। तब से कट्टरपंथी अंजेम जेल में ही बंद है। लंदन की वूलविच क्राउन कोर्ट ने अब अंजेम को बड़ा झटका दिया है।

आतंकी संगठन से कनेक्शन का कोर्ट में पर्दाफाश

अंजेम पर आतंकी संगठन एएलएम (अल-मुहाजिरौन) की सदस्यता, उसे निर्देशित करना और संगठन के लिए मदद/समर्थन जुटाने के लिए मीटिंग करने के आरोप कोर्ट में साबित हो गए हैं।

मिल सकती है उम्रकैद की सज़ा

अंजेम को 30 जुलाई को कोर्ट सज़ा सुनाएगा। हालांकि यह साफ है कि अंजेम को सख्त सज़ा मिलेगी और यह सज़ा उम्रकैद की भी हो सकती है।

पहले भी मिल चुकी है सज़ा

अगर अंजेम को इस बार भी सज़ा मिलती है तो यह पहला मौका नहीं होगा जब उसे सज़ा मिलेगी। इससे पहले अंजेम को 2016 में गिरफ्तार किया गया था और 5 साल की जेल की सज़ा मिली थी। अंजेम को 2016 में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए समर्थन जुटाने के अपराध के लिए सज़ा मिली थी।

कट्टरपंथी और हिंदू विरोधी है अंजेम

लंदन में रहने वाला अंजेम कट्टरपंथी होने के साथ ही हिंदू विरोधी भी है। अंजेम को जब भी मौका मिलता है, वह हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलता है और इससे कभी भी पीछे नहीं हटता। इतना ही नहीं, अंजेम तो अमेरिका और यूके के खिलाफ बोलने का भी कोई मौका नहीं छोड़ता। अंजेम अमेरिका में हुए 9/11 हमलों को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की भी तारीफ कर चुका है। साथ ही वह बकिंघम पैलेस को मस्जिद में बदलने की भी इच्छा जाता चुका है।

अंजेम यूके में सबसे कट्टरपंथी मुस्लिम माना जाता है और अपनी कट्टरपंथी विचारधारा से दूसरे लोगों के मन में जहर घोलने की फिराक में ही लगा रहता है। साथ ही आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से कनेक्शन होने की वजह से अंजेम समय-समय पर उसके लिए समर्थन जुटाने में भी लगा रहता है और दूसरे लोगों को भी इसके लिए उकसाता है।

यह भी पढ़ें

Nepal Plane Crash: जलती हुई चिता बन गया प्लेन, 18 लोग हुए जलकर खाक





Hindi News/ world / हिंदू विरोधी मौलवी अंजेम चौधरी के आतंकी संगठन से कनेक्शन का कोर्ट में पर्दाफाश, मिल सकती है उम्रकैद की सज़ा

ट्रेंडिंग वीडियो