वहीं ट्रंप समर्थक अरबपति एलन मस्क भी ‘चाइल्डलेस कैट लेडी’ टेलर स्विफ्ट पर अपनी अभद्र टिप्पणी करने के बाद घिर गए हैं। मस्क ने कहा था कि वो उनको बच्चा देंगे। आलोचना के बाद मस्क को यह टिप्पणी एक्स पर से हटानी पड़ी है। वहीं, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मस्क की टिप्पणी को एक तरह से रेप की धमकी जैसा बताया है। इतनी ही नहीं, मंगलवार को अमेरिका में डिपोर्ट मस्क भी ट्रेंड करते देखा गया।
स्विफ्टीज फॉर हैरिसः जुटाए 40 हजार डॉलर
टेलर स्विफ्ट से जुड़े संगठन स्विटीज फॉर कमला ने घोषणा की है कि उन्होंने कमला हैरिस के चुनावी अभियान के लिए 40000 डॉलर जुटाए हैं। संगठन ने कहा, यह अभियान तब शुरू किया गया, जब ट्रंप की टेलर से हेट करने वाली टिप्पणी सोशल मीडिया ट्रुथ पर सामने आई।
हैरिस के 7 % से लेकर 3 फीसदी की बढ़त
अमेरिका में चुनावी पूर्वानुमान से जुड़े जाने-माने संगठन नैटे सिल्वर ने बताया है कि हालिया राष्ट्रीय सर्वेक्षण में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से लगभग तीन प्रतिशत अंकों से बढ़त बनाए हुए हैं। हैरिस को जहां 48.9% मतदाताओं का समर्थन है, वहीं ट्रंप का समर्थन 46% मतदाता कर रहे हैं। सीएनबीसी फेड के हालिया सर्वेक्षण में भी यही कहा गया है कि 48% मतदाता राष्ट्रपति पद के लिए हैरिस का समर्थन कर रहे हैं, जबकि 41% को को आस है कि ट्रम्प एक बार फिर वाइट हाउस में होंगे। उधर अहम स्विंग पेंसिल्वेनिया में स्टेट यूएसए टुडे/सफोक यूनिवर्सिटी के सोमवार को जारी सर्वेक्षण में भी हैरिस 49% की तुलना में ट्रंप के 46% वोटों से आगे बनी हुई हैं।
इलेक्टोरल कॉलेज में अभी भी टक्कर में ट्रंप
लोकप्रिय मतों में हैरिस को ट्रंप से आगे बताने वाले संगठन नैटे सिल्वर ने यह भी कहा है कि अमेरिका के इलेक्टोरल कॉलेज को नजर में रखते हुए ट्रंप के जीतने की संभावना 56.2 फीसदी और हैरिस की जीत की संभावना 43.5% है। जबकि वेबसाइट फाइव थर्टी एट के अनुसार इलेक्टोरल कॉलेज में हैरिस के जीतने का अनुमान 61% है।