जो कुछ आसमान नें दिखा वो सामान्य घटनाएं
पेंटागन (Pentagon) की ये रिपोर्ट करीब 63 पेज की है जिसे ऐसे दावों का अब तक का सबसे व्यापक खंडन माना गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा कि पेंटागन ने खुले दिमाग और बिना किसी पूर्वाग्रह के तमाम दावों की समीक्षा की है लेकिन गुप्त कार्यक्रमों, छिपी हुई विदेशी तकनीक या किसी अन्य अलौकिक वस्तु के दावों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है। आसमान में उड़ती हुई या धरती पर चलती हुई जो अजीब आकृति देखी गई, वो चीजें सामान्य वस्तुएं और घटनाएं थीं और गलत पहचान का नतीजा थीं।
झूठ बोल रहा है अमेरिका!
भले ही पेंटागन ने ये रिपोर्ट जारी कर एलियन्स (Aliens) के अस्तित्व के सवालों को ही खत्म करने की कोशिश की है लेकिन करोडो़ं, अरबों लोगों का अभी भी ये मानना है कि एलियन्स और UFO जैसी घटनाओं को हमेशा छिपाने और दबाने की कोशिश करने वाला अमेरिका (America Report on Aliens) इस बार सबसे बड़ा झूठा दावा कर रहा है। कई रिपोर्ट्स में ये दावे भी किए गए हैं कि अमेरिका के पास ही ये एलियन्स और UFO हैं जिसे वो दुनिया का बताना नहीं चाहता और उनकी शक्ति का इस्तेमाल कर खुद सबसे शक्तिशाली बनना चाहता है। हालांकि ये रिपोर्ट्स भी इन दावों को कभी साबित नहीं कर पाई है। ऐसे में अमेरिका की इस रिपोर्ट ने फिर से एक एलियन्स का कौतुहल सबके बीच छोड़ दिया।