scriptसैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर बम की खबर से मचा हड़कंप, खाली कराया गया टर्मिनल, हिरासत में एक शख्स | America News San Francisco International Airport Terminal Evacuated Due To Bomb Threat | Patrika News
विदेश

सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर बम की खबर से मचा हड़कंप, खाली कराया गया टर्मिनल, हिरासत में एक शख्स

दुनिया के सुपरपावर कहे जाने वाले अमरीका से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम होने की खबर मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट टर्मिनल को तुरंत खाली करवा दिया गया है।

Jul 16, 2022 / 12:09 pm

धीरज शर्मा

America News San Francisco International Airport Terminal Evacuated Due To Bomb Threat

America News San Francisco International Airport Terminal Evacuated Due To Bomb Threat

अमरीका के सैन फ्रांसिस्को से बड़ी खबर सामने आई है। यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अधिकारी भी सकते में आ गए और सुरक्षा के लिहाज से तुरंत हवाई अड्डा टर्मिनल खाली कराया गया। खास बात यह है कि इस मामले में एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम की धमकी मिलने के बाद सैन फ़्रांसिस्को हवाईअड्डे से जुड़े अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लिया और लोगों की सुरक्षा के लिहाज से टर्मिनल को खाली करवा दिया गया।
वहीं इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को भी दी गई। पुलिसदल मौके पर पहुंचा और क्षेत्र को कवर कर लिया गया। पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि बम की धमकी के कारण शुक्रवार रात सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल से यात्रियों को निकाला गया। इसके साथ ही उस दौरान की सभी फ्लाइट्स को भी कैंसिल किया गया।

यह भी पढ़ें – इस देश का प्रधानमंत्री देना चाहता है इस्तीफा, राष्ट्रपति को नहीं मंजूर, जानिए क्या है पूरा मामला

https://twitter.com/SFPD?ref_src=twsrc%5Etfw
संदिग्ध पैकेज बरामद, हिरासत में एक शख्स
सैन फ़्रांसिस्को पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि, एयरपोर्ट परिसर से जांच के दौरान अधिकारियों को एक संदिग्ध पैकेज मिला और इस सामान को संभवतः ज्वलनशील माना जा रहा है। इस पैकेज के आधार पर फिलहाल पुलिस ने इस घटना से जुड़े एक शख्स को हिरासत में लिया गया है।
बन निरोधक दस्ता भी पहुंचा
सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे पर मिली बम की धमकी के चलते वहां पुलिसबल के साथ बम निरोधक दस्ता भी पहुंचा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की कुछ गतिविधियों के कारण लोगों को अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल से निकाला गया है।

https://twitter.com/hashtag/SanFrancisco?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/NguyenK68421403/status/1548188709115138049?ref_src=twsrc%5Etfw
अगली सूचना तक यात्रियों को एयरपोर्ट ना आने को कहा
इसके साथ ही यात्रियों को अगली सूचना तक अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल पर आने से बचने के लिए कहा गया है। फिलहाल एयरट्रेन और बार्ट सेवा निलंबित हैं। वहीं यात्री ड्रॉप-ऑफ और पिकअप सेवा सिर्फ डोमेस्टिक टर्मिनलों पर चालू है।

यह भी पढ़ें – Mexico Helicopter Crash: मेक्सिको में नौसेना का Black Hawk हेलीकॉप्टर क्रैश, हादसे में 14 लोगों की मौत

Hindi News / World / सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर बम की खबर से मचा हड़कंप, खाली कराया गया टर्मिनल, हिरासत में एक शख्स

ट्रेंडिंग वीडियो