scriptAmerica ने हटाई पाबंदी तो बोले Zelenskyy,अब मिसाइलें खुद बोलेंगी | America lifted the ban, Zelenskyy said, now the missiles will speak for themselves | Patrika News
विदेश

America ने हटाई पाबंदी तो बोले Zelenskyy,अब मिसाइलें खुद बोलेंगी

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने लंबी दूरी तक वार करने वाली अमेरिकी मिसाइलों से रूस के अंदर हमले करने की मिली हमले की अनुमति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा रूस पर संबंधित कार्रवाई के लिए हमें अनुमति मिलने के बारे में मीडिया में बहुत बातें हो रही हैं, लेकिन हमला शब्दों से नहीं होता।

नई दिल्लीNov 19, 2024 / 12:10 pm

Devika Chatraj

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने लंबी दूरी तक वार करने वाली अमेरिकी मिसाइलों से रूस के अंदर हमले करने की मिली हमले की अनुमति पर प्रतिक्रिया दी है। उनकी प्रतिक्रिया से साफ होता है कि यूक्रेन को रूस के खिलाफ लंबी दूरी की मिसाइलें इस्तेमाल करने की अनुमति मिल गई है। रविवार शाम को अपने संबोधन में जेलेंस्की ने मीडिया में चल रही खबरों को स्वीकार करते हुए कहा, रूस पर संबंधित कार्रवाई के लिए हमें अनुमति मिलने के बारे में मीडिया में बहुत बातें हो रही हैं, लेकिन हमला शब्दों से नहीं होता। इस तरह के चीजों की घोषणा नहीं होती। मिसाइलें खुद बोलेंगी। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन का यह फैसला ऐसे समय में आया है जबकि दो माह बाद ही अमरीका में डॉनल्ड ट्रंप सत्ता संभाल रहे हैं, जिन्हें पुतिन का मित्र माना जाता है।

ब्रिटिश और फ्रांसीसी मिसाइलों पर अमेरिकी अनुमति लागू

अमेरिकी नीति में यह परिवर्तन संभावित रूप से अन्य पश्चिमी देशों के लंबी दूरी के हथियारों पर लगे प्रतिबंधों को भी प्रभावित कर सकता है, जिसमें मुख्य रूप से ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो और फ्रांसीसी स्कैल्प क्रूज मिसाइलें शामिल हैं। जिनके उपयोग के लिए वाशिंगटन के प्राधिकरण की आवश्यकता होती है क्योंकि वे वाशिंगटन के अंतरराष्ट्रीय शस्त्र विनियमन अधिनियम में शामिल अमरीकी प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं।

बाइडन मेरे पिता के सत्ता में आने से पहले भड़काना चाहते हैं विश्व युद्ध

डॉनल्ड ट्रम्प के पुत्र ट्रंप जूनियर ने कहा है कि मेरे पिता के शासन में आने से पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन जानबूझ कर हिंसा भड़का रहे हैं, जिससे तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने की भी आशंका है। जूनियर ट्रम्प का दावा है कि तनाव को आसानी से संभाला जा सकता है, लेकिन बाइडन इसमें नाकाम रहे हैं। ट्रम्प जूनियर ने कहा, मिलिट्री इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मेरे पिता को शांति स्थापित करने और लोगों की जान बचाने का मौका मिलने से पहले ही वह तीसरा विश्व युद्ध शुरू कर दें।

यूक्रेन के पूर्ण पतन का रास्ता खुलेगाः रूस

अमरीका के इस कदम के जवाब में क्रेमलिन ने चेतावनी दी है कि अमरीका का यह कदम तनाव को भड़काने वाला है। रूस के फेडरेशन काउंसिल के एक वरिष्ठ सदस्य आंद्रेई क्लिशास ने टेलीग्राम के माध्यम से चेतावनी दी है कि पश्चिम की ओर से की गई कार्रवाई यूक्रेनी राज्य के पूर्ण पतन का कारण बन सकती है।

Hindi News / World / America ने हटाई पाबंदी तो बोले Zelenskyy,अब मिसाइलें खुद बोलेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो